16 जून से विद्यालय संचालन के समय के संबंध में सचिव परिषद का आदेश जारी,देखें

16 जून से विद्यालय संचालन के समय के संबंध में सचिव परिषद का आदेश जारी, देखें

बच्चों के लिए सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक विद्यालय संचालित करने के निर्देश, शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी उपस्थित रहने का आदेश


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय गर्मी की छुट्टियों के बाद गुरुवार से खुल रहे हैं। इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में विद्यालयों के संचालन को लेकर संशय रहा है, लेकिन महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि अवकाश के बाद स्कूल खोले जाएंगे और पढ़ाई होगी, इस संबंध में पहले ही बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी गतिविधियां पूरी की जाएंगी।

डेढ़ लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां चल रही थीं, जो बुधवार को पूरी हो गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में सुबह 7.30 से 1.30 बजे तक संचालित होंगे। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई 7.30 से 12.30 बजे तक चलेगी, वहीं शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को 1.30 बजे तक स्कूल में रुककर प्रवेश आदि कार्य करना है। स्कूलों में सुबह प्रार्थना व योगाभ्यास होगा और 10 से 10.15 तक मध्यावकाश रहेगा। वहीं, मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के संचालन के संबंध में प्रबंध समिति का आदेश मान्य होगा।








Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
16 जून से विद्यालय संचालन के समय के संबंध में सचिव परिषद का आदेश जारी,देखें Reviewed by sankalp gupta on 9:28 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.