सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित बेसिक शिक्षा विभाग के "मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति" प्रोजेक्ट को फ्लैगशिप प्रोजेक्ट से पृथक किए जाने के संबंध में।


सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित बेसिक शिक्षा विभाग के "मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति" प्रोजेक्ट को फ्लैगशिप प्रोजेक्ट से पृथक किए जाने के संबंध में।





सीएम डैशबोर्ड पर अब नहीं दर्ज होगी मध्याह्न भोजन व छात्रों की उपस्थिति

 लखनऊः परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) और विद्यार्थियों की उपस्थिति का डाटा सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस प्रोजेक्ट को जिलों की रैंकिंग से हटाने और फ्लैगशिप प्रोजेक्ट की सूची से अलग करने का निर्णय लिया है।

दरअसल, एक नवंबर से जिलों से मध्याह्न भोजन करने वाले छात्रों की उपस्थिति लेकर उसे रियल टाइम डैशबोर्ड पर दर्ज करने की तैयारी थी। इस व्यवस्था को लेकर चार सितंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर बताया गया था कि मध्याह्न भोजन में छात्रों की आनलाइन उपस्थिति भरने के कारण शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बढ़ेगा और जिलों में अधिक उपस्थिति दिखाने की होड़ भी लग सकती है।

 इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने मध्याह्न भोजन और छात्र उपस्थिति प्रोजेक्ट को सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग से हटाने के निर्देश दिए हैं। अब शिक्षक बच्चों की उपस्थिति भरने से मुक्त रहेंगे और पहले की तरह विद्यालय रिकार्ड में ही उपस्थिति दर्ज करेंगे। शिक्षक संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे शिक्षकों पर काम का बोझ कम होगा।




परिषदीय स्कूलों के छात्रों की हाजिरी के आधार पर तय होगी जिले की रैंकिंग

बेसिक में बच्चों की हर दिन लगेगी डिजिटल अटेंडेंस, स्टूडेंट अटेंडेंस को सीएम डैशबोर्ड पर एक नए प्रोजेक्ट के रूप में जोड़ा गया


लखनऊ। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे 1.50 करोड़ से ज्यादा बच्चों की अब रोजाना डिजिटल अटेंडेंस लगेगी। स्टूडेंट अटेंडेंस को सीएम डैशबोर्ड पर एक नए प्रोजेक्ट के रूप में जोड़ा गया है। इसकी अक्तूबर के डाटा के आधार पर नवंबर से समीक्षा शुरू होगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने इस संबंध में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत निर्देश भेजे हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि सीएम डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग का नया प्रोजेक्ट स्टूडेंट अटेंडेंस को एकीकृत किया गया है। विद्यालयों में उपस्थित छात्रों की संख्या मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर नवंबर से (अक्तूबर के डाटा के आधार पर) दिखेगी।

उन्होंने बताया है कि स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट अक्तूबर से जिलों की रैंकिंग निर्धारण में भी शामिल किया जाएगा। इसलिए सभी जिले आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें ताकि डाटा फीडिंग और अपडेशन में देरी न हो। सभी विद्यालयों से छात्र उपस्थिति का दैनिक अद्यतन (डेली अपडेट) उपलब्ध कराया जाएगा।


पिछले साल हुआ था विरोध 
बेसिक शिक्षा विभाग ने टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों में प्रयोग होने वाली 12 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन की कवायद पिछले साल नए सत्र की शुरुआत के साथ की थी। इसके लिए विद्यालयों में दो-दो टैबलेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें शिक्षकों की भी डिजिटल उपस्थिति जुड़ी होने से प्रदेश भर में इसका काफी विरोध हुआ था। इसके बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर इसे स्थगित कर दिया था। अभी मध्याह्न भोजन समेत कुछ की ही पंजिका डिजिटाइज हुई हैं।


जिला प्रशासन बढ़ाएगा सख्ती
स्टूडेंट अटेंडेंस सीएम डैशबोर्ड से जुड़ने के बाद अब इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन भी सख्ती बढ़ाएगा क्योंकि सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। समीक्षा में स्थिति खराब होने पर जिला प्रशासन को भी जिम्मेदार माना जाएगा।


ऐसे लगेगी डिजिटल अटेंडेंस :
बच्चों की फोटो खींचकर स्कूल समय में ही प्रेरणा पोर्टल पर इसे अपलोड करना होगा।



सी०एम० डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग के नये प्रोजेक्ट Student Attendance को इन्टीग्रेट किये जाने के सम्बन्ध में।


सभी अधिकारियों को अवगत कराया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग का नया प्रोजेक्ट “Student Attendance” एकीकृत किया गया है।

उक्त के संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश सं. 1/353077/2023, संख्या 68-5099/133/2023-5( ) दिनांक 20 जुलाई, 2023 के अनुसार टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों में प्रयुक्त 12 पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन करने हेतु निर्देशित किया गया है|

इसके अंतर्गत, कक्षावार डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) पर माह नवम्बर से (अक्टूबर के डाटा के आधार पर)प्रदर्शित होगी।

साथ ही सूचित किया जाता है कि “Student Attendance” प्रोजेक्ट अक्टूबर, 2025 से जनपदों की रैंकिंग निर्धारण में सम्मिलित किया जाएगा।

अतः सभी जनपद आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि डाटा फीडिंग और अपडेटिंग में कोई विलंब न हो और सभी विद्यालयों से छात्र उपस्थिति का दैनिक अद्यतन (Daily Update) सटीक रूप से उपलब्ध कराया जा सके।








सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित बेसिक शिक्षा विभाग के "मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति" प्रोजेक्ट को फ्लैगशिप प्रोजेक्ट से पृथक किए जाने के संबंध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:47 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.