मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध करेक्शन आई0डी0 सक्रिय किये जाने के संबंध में
EHRMS : देखें मानव संपदा पर पर शिक्षकों एवं कर्मियों हेतु E-Service Book Correction प्रक्रिया, 31 दिसंबर 2025 संशोधन का है मौका
🔴 Link-1👇
🔴 Link-2 (Fact seat -2)👇
✍️उपरोक्त दोनो लिंक से समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व office Asstt (कार्यालय सहायक) ,अपनी E-service Book download करके ""पूर्व से भरी हुई Entry/प्रविष्टियों "" में संशोधन हेतु, BRC पर हार्ड कॉपी में साक्ष्य सहित जमा कर दें
✍️ कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि,छुट्टियों का बैलेंस, PAN, वर्तमान पोस्टिंग डिटेल के संशोधन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से पत्र बनवाकर प्रेषित करें अथवा आनलाइन सर्विस बुक करेक्शन माड्यूल (E Service Book correction) ऑप्शन के माध्यम से अप्लाई करें।
1- JOINING /RELIEVING अवश्य चेक करें यदि आपकी JOINING/RELIEVING में त्रुटि है या Relieving Blank है तो RELIEVING DATE व आदेश डलवाएं
2- कर्मचारी अपना मोबाइल नं. और ई-मेल आईडी स्वयं अपना लॉगिन करके स्वयं अपडेट कर सकते है।
3- उपरोक्त के अतिरिक्त सभी ''करेक्शन मतलब (E SERVICE में पूर्व से भरी हुई ENTRY/प्रविष्टियां)"" BRC कार्यालय की से सम्भव होगा।
4- किसी भी प्रकार की नयी इंट्री पूर्व की भांति LAST DATE 31 DEC 2025 के बाद भी की जा सकती है। फिलहाल CORRECTION ही किये जाने है
5- नोट:- करेक्शन यूजर एक माह अर्थात 31 दिसंबर 2025 तक के लिए ही खोला जाएगा इसलिए यह महत्वपूर्ण है की जो भी संशोधन शेष रह गये है उनको एक माह के अंदर सही कराना सुनिश्चित करें। उसके उपरांत पुन: करेक्शन आईडी बंद कर दी जाएगी।
मानव संपदा पर त्रुटिपूर्ण डेटा को सही करने के लिए अभियान चला कर 31 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश जारी
मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध करेक्शन आई0डी0 सक्रिय किये जाने के संबंध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:44 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment