समग्र शिक्षा में आउटसोर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती से नाराजगी, शासन ने 30 नवंबर तक चयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा

समग्र शिक्षा में आउटसोर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती से नाराजगी, शासन ने 30 नवंबर तक चयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा


 लखनऊ : समग्र शिक्षा के तहत ब्लाक स्तर पर चल रही आउटसोर्सिंग भर्तियों की धीमी गति पर शासन ने सख्त नाराजगी जताई है। एमआइएस को-आर्डिनेटर, क्वालिटी -आर्डिनेटर, सहायक लेखाकार और कंप्यूटर आपरेटर जैसी नियुक्तियों को चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कई जिलों में पूरा नहीं किया गया है। शासन ने साफ कहा है कि इन पदों पर चयन न होने से समग्र शिक्षा के कई काम प्रभावित हो रहे हैं और फील्ड स्तर पर निगरानी व रिपोर्टिंग की गति भी प्रभावित हुई है।

अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2021 से अब तक कई शासनादेशों और निर्देशों के बावजूद जिलों ने शत-प्रतिशत चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की है। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से बार-बार पत्र जारी किए गए, समीक्षा बैठकें भी हुईं, लेकिन कई जिलों में अब भी पद खाली हैं। 

जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिले में रिक्त पदों की समीक्षा कर 30 नवंबर तक हर हाल में चयन प्रक्रिया पूरी करें ताकि समग्र शिक्षा के सभी कार्य बिना बाधा के चल सकें और ब्लाक स्तर पर डाटा प्रबंधन व गुणवत्ता से जुड़ी गतिविधियों को गति मिले। प्रगति रिपोर्ट समय पर भेजी जाए ताकि निगरानी हो सके।



समग्र शिक्षा में ब्लॉक स्तर पर खाली पद 30 नवंबर तक शत प्रतिशत भरे जाएंगे

लखनऊ। प्रदेश में 880 ब्लॉक संसाधन व नगर संसाधन केंद्रों पर प्रति ब्लॉक एक एमआईएस समन्वयक संविदा पर तैनात किया जाता है। पर, कई जिलों में स्वीकृति के बाद भी चार साल से तैनाती नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को 30 नवंबर तक इन पदों पर शत-प्रतिशत तैनाती के निर्देश दिए हैं। 


बेसिक शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा के तहत चल रही विभिन्न गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रति ब्लॉक एमआईएस समन्वयक, ब्लॉक क्वालिटी समन्वयक, सहायक लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के पदों पर तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन चार साल बाद भी जिलों ने चयन प्रक्रिया नहीं पूरी की है। 


इस पर बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि 30 नवंबर तक इनके चयन की शत-प्रतिशत कार्यवाही पूरी करें। 
समग्र शिक्षा में आउटसोर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती से नाराजगी, शासन ने 30 नवंबर तक चयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.