49 करोड़ से 236 परिषदीय विद्यालयों का होगा जीर्णोद्धार, बजट जारी

49 करोड़ से 236 परिषदीय विद्यालयों का होगा जीर्णोद्धार, बजट जारी 


लखनऊ। प्रदेश के 236 परिषदीय विद्यालयों में जर्जर भवन व कमरों की मरम्मत का इंतजार समाप्त हो गया है। शिक्षा मंत्रालय के साथ ही प्रदेश सरकार ने इसके लिए आवश्यक बजट स्वीकृत कर दिया है। अब 49 करोड़ रुपये से इनकी मरम्मत का काम जल्द शुरू हो सकेगा। इससे नए सत्र में बच्चों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 


गौरतलब है कि परिषदीय विद्यालयों में हर साल जर्जर भवन, कमरों आदि की मरम्मत कराई जाती है। इस साल भी जिलों से फरवरी में निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया। इसमें से लगभग 236 विद्यालयों का प्रस्ताव मई में स्वीकृत भी हो गया। किंतु पांच महीने से बजट के इंतजार में इन विद्यालयों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। जबकि बरसात में कई विद्यालयों में प्लास्टर गिरने आदि की दिक्कत हुई थी। 
49 करोड़ से 236 परिषदीय विद्यालयों का होगा जीर्णोद्धार, बजट जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.