प्रयागराज में तैनात शिक्षाधिकारियों के बिना अनुमति लखनऊ आने पर रोक, अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दिए सख्त निर्देश

प्रयागराज में तैनात शिक्षाधिकारियों के बिना अनुमति लखनऊ आने पर रोक, अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दिए सख्त निर्देश


लखनऊअब प्रयागराज में तैनात बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बिना अनुमति लखनऊ आने से मना कर दिया गया है। शासन को जानकारी मिली थी कि प्रयागराज में तैनात कई अधिकारी बिना किसी उचित कारण के लखनऊ आकर रुकते हैं, जिससे वहां के कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है और अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं रह जाता।

अपर मुख्य सचिव बेसिक और माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज में तैनात सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल पर रहकर ही अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्हें केवल शासन, महानिदेशालय या निदेशालय की बैठक में बुलाए जाने पर ही लखनऊ आने की अनुमति होगी। अन्य किसी कारण से लखनऊ आने की स्थिति में अपने उच्चाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रयागराज स्थित कार्यालयों में कार्यों की गति और अनुशासन बना रहे। इस संबंध में सचिव (माध्यमिक शिक्षा) और विशेष सचिव (बेसिक शिक्षा) को आदेश के पालन की नियमित निगरानी का निर्देश दिया गया है।


प्रयागराज में तैनात शिक्षाधिकारियों के बिना अनुमति लखनऊ आने पर रोक, अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दिए सख्त निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.