कार्रवाई करने से पूर्व स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से लिया जाए, बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को दिया आदेश
सुनवाई का अवसर देने के बाद ही हो परिषदीय शिक्षकों पर कार्रवाई
कार्रवाई करने से पूर्व स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से लिया जाए, बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को दिया आदेश
लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर सुनवाई का अवसर दिए बिना कार्रवाई की शिकायतों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई से पहले सुनवाई का अवसर देने के आदेश दिए हैं।
निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने से पूर्व उनका स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से लिया जाए। पक्ष प्रस्तुत करने के लिए समुचित समय और अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद यदि कार्रवाई का औचित्य बनता है तो उप्र बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई करने से पूर्व स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से लिया जाए, बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को दिया आदेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment