तीन साल में गृह जनपद जाएंगे सभी शिक्षक : रामगोविंद चौधरी



प्रदेश के सभी शिक्षक तीन साल के भीतर मनचाहे जिलों में तबादला पा सकेंगे। यह जानकारी आए बेसिक शिक्षा एवं बालविकास पुष्टाहार मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दैनिक जागरण से बातचीत में दी। वह शुक्रवार देर शाम सर्किट हाउस पहुंचे। मंत्री शनिवार को तुलसीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जनपद आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की बेसिक शिक्षा व्यवस्था कि  स्थिति सुधारने लिए सपा सरकार कृतसंकल्प है

विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल बने इसके लिए बेसिक शिक्षकों को तीन साल के भीतर उनका तबादला इच्छित जनपदों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तबादलों और तैनाती में पारदर्शिता बरते जाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शासनादेश का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं सही ढंग से क्रियान्वित हों, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह सभी विद्यालयों में पढ़ाई कराने के लिए कृतसंकल्प हैं। प्रदेश के अध्यापक विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं, सरकार उन्हें बेहतर माहौल देगी

News Source : Amar Ujala (24.11.12)
तीन साल में गृह जनपद जाएंगे सभी शिक्षक : रामगोविंद चौधरी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:10 PM Rating: 5

1 comment:

Unknown said...

kya mane mantri ji ka teen saal ya agla vidhan sabha ka chunav ke baad cm sahab ko phir wada karna pad jaye. Tab puruso ka grih janpad me tabadla karuga

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.