32 हजार अनुदेशकों की भर्ती की पहले चरण की काउंसिलिंग चार अप्रैल से नौ अप्रैल के बीच, पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थी बुलाने की तैयारी

इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 32022 अनुदेशकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग का आदेश जारी हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी चार से नौ अप्रैल के बीच पहले चरण की काउंसिलिंग कराएंगे। इसके लिए हर जिले को आवंटित कुल पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को आदेश व विज्ञप्ति की भेज दिया है। काउंसिलिंग की सूचना का प्रकाशन दो अप्रैल को कराया जाएगा। 





बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक 32022 अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके लिए शासन ने 19 सितंबर को आदेश जारी किया था और बीते 24 अक्टूबर 2016 से ऑनलाइन आवेदन लिए गये। इसके लिए एक लाख 53 हजार 203 अभ्यर्थियों के सही मिले हैं, जबकि 1013 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है। परिषद सचिव ने पूरा डाटा जिलों में भेज दिया है, ताकि जिलों में आवंटित पदों के प्रति उस जिले में निवास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा सके। सचिव ने निर्देश दिया है कि सारी चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से होनी है।राज्य


⚫   उ0प्रा0वि0 में 32022 अंशकालिक शारीरिक शिक्षा और खेलकूद अनुदेशकों की नियुक्ति/चयन हेतु निर्देश/कार्यक्रम जारी, क्लिक करके आदेश देखें




इलाहाबाद : अनुदेशक भर्ती की काउंसिलिंग के बारे में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि 31 मार्च तक जिला स्तर पर तय पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन होना है। बीएसए दो अप्रैल को जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की विज्ञप्ति जारी करेंगे। यह काउंसिलिंग चार से नौ अप्रैल के बीच होगी। इसकी 12 अप्रैल को चयन सूची तैयार की जाएगी। रिक्त सीटों के लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। उसकी चयन सूची 23 अप्रैल को जिला चयन समिति से अनुमोदित कराई जाएगी।राज्य

32 हजार अनुदेशकों की भर्ती की पहले चरण की काउंसिलिंग चार अप्रैल से नौ अप्रैल के बीच, पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थी बुलाने की तैयारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 5:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.