UPTET : नही मिलेगा संशोधन का मौका, समस्या निस्तारण के लिए हेल्पलाइन जारी

UPTET :  नही मिलेगा संशोधन का मौका, समस्या निस्तारण के लिए हेल्पलाइन जारी

टीईटी: नहीं मिलेगा संशोधन का मौका

राब्यू, प्रयागराज : यूपी टीईटी-2019 के अभ्यर्थियों को तय समय पर सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में सभी प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने से वंचित रहना पड़ेगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसके मद्देनजर निर्देश जारी किया है। इसमें अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह अपने आवेदन की सारी प्रक्रिया 22 नवंबर तक पूरी करके उसका प्रिंट हासिल कर लें। अगर किसी अभ्यर्थी निर्धारित समय में ऐसा नहीं करेंगे तो बाद में उन्हें संशोधन का मौका नहीं मिलेगा। शुक्रवार तक 680289 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि 604408 ने आवेदन किया है। आवेदन करने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है।

आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका निस्तारण कराने के लिए अभ्यर्थी ई-मेल व हेल्पलाइन नंबर 0532-2466769, 2467504 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 नवंबर तक चलेगी। जबकि 21 नवंबर तक अभ्यर्थी शुल्क जमा कर सकते हैं।

UPTET : नही मिलेगा संशोधन का मौका, समस्या निस्तारण के लिए हेल्पलाइन जारी Reviewed by सुधा on 8:03 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.