अनुपूरक बजट पेश, पेंशन के लिए 828 करोड़,सर्व शिक्षा के लिए 400 करोड़
सर्व शिक्षा के लिए 400 करोड़ का अंशदान
राज्य
सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि बेसिक शिक्षा विभाग से रिटायर शिक्षकों और
कर्मचारियों के देयों के साथ पेंशन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
इसके लिए अनुपूरक बजट में 828 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पेंशन
लेने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए राजकीय पेंशन की भांति
ट्रेजरी से पेंशन देने की व्यवस्था कर दी गई है। अनुपूरक बजट में इसके
अलावा सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के वेतन व शिक्षा मित्रों के
मानदेय के लिए 400 करोड़ रुपये राज्यांश की व्यवस्था की गई है।
बेसिक
शिक्षा परिषद के स्कूलों से प्रत्येक वर्ष करीब 12 हजार शिक्षक रिटायर
होते हैं। रिटायर होने वाले शिक्षकों और कर्मियों को देयों के भुगतान तथा
पेंशन लेने के लिए काफी भटकना पड़ता था। विभागीय अधिकारी बजट का अभाव बता
कर शिक्षकों व कर्मियों को टरकाते रहते थे। राज्य सरकार ने इस बार अनुपूरक
बजट में 828 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया है, ताकि शिक्षकों और
कर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी तरह सर्व शिक्षा अभियान में 400
करोड़ राज्यांश की व्यवस्था की है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र
सरकार 65 फीसदी धनराशि देती है और राज्य सरकार को इसमें 35 फीसदी अंशदान
देना होता है।
अनुपूरक बजट पेश, पेंशन के लिए 828 करोड़,सर्व शिक्षा के लिए 400 करोड़
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:02 AM
Rating:
1 comment:
अरे भाई कुछ वर्तमान शिक्षकों के भी देयक है उनके भुगतान का भी प्रबंध करना चाहिए सरकार को और मांग करनी चाहिए संघ को .....कब देगी सरकार कुछ तो पता करे संघ ....
Post a Comment