समस्त जनपदों में शिक्षा का हक़ पखवाड़ा मनाया जायेगा

►► शिक्षा का हक़ पखवाड़ा!
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की स्मृति में 11 नवंबर (रविवार) को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा उक्त तिथि से 26 नवंबर 2012 तक उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में शिक्षा का हक़ पखवाड़ा मनाया जायेगा। पत्रांक - शिक्षा का हक़ / 3586 / 2012-13 दिनांक - 06 नवंबर 2012 सभी जिलो के बीएसए कार्यालयों को प्राप्त हो चुका है। शायद आपको भी एक दो हफ्ते :P में मिल भी जाए? वैसे जल्दबाजी में विज्ञप्ति पेपर में आने लगी है। वहाँ भी निगाह रखना चाहें तो रख सकते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं शिक्षा का हक़ पखवाड़ा में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का विवरण निम्नवत है-

► राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का कार्यक्रम - दिनांक 11 नवंबर 2012 (रविवार) को सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी। प्रेरक घटनाओं एवं प्रेरक व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी जायेगी जिन्होंने शिक्षा के महत्व से न केवल स्वयं को अपितु अपने परिवार एवं समाज को लाभान्वित किया। शिक्षा में विशेष रूचि रखने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जायेगा।

► प्रभात फेरी - दिनांक 16 नवंबर 2012 को प्रभातफेरी निकाली जायेगी जो बच्चे विद्यालय नहीं आते उन्हें विद्यालय आने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

► सांस्कृतिक कार्यकृम , मीना मंच ,पपेट शो - उ0 प्रा0 विद्यालयों में गठित मीना मंच द्वारा संस्कृत कार्यकृम , नुक्कड़ नाटक / पपेट शो तैयार किया जायेगा तथा दिनांक 21 व 22 नवंबर को इसका प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे समुदाय को भी आमंत्रित किया जायेगा।

► कूंद ,वाद-विवाद,कला ,सुलेख,लेख प्रतियोगिता - दिनांक 26 नवंबर 2012 को सभी विद्यालयों में शैक्षिक संगोष्ठि की जायेगी जिसमे एस.एम.सी., ग्राम शिक्षा समिति व स्थानीय अन्य सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा।

समस्त जनपदों में शिक्षा का हक़ पखवाड़ा मनाया जायेगा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 2:07 PM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.