कस्तूरबा विद्यालयों में 20% अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगा प्रवेश
- कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगा प्रवेश
- इसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन समुदाय की बालिकाएं शामिल होंगे
- निर्धारित कोटा पूरा न होने पर दूसरे वर्ग की बालिकाओं को मिलेगा प्रवेश
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन समुदाय की बालिकाएं शामिल होंगे। यदि कोटे के अनुसार इस वर्ग की छात्राएं नहीं मिलती हैं तो अन्य समुदाय की बालिकाओं से इस लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी। लेकिन इसके लिए शासन का अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा। इस बाबत राज्य परियोजना निदेशालय से निर्देश जारी कर दिए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लाकों में कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना की गई है। कक्षा आठ तक के इन विद्यालयों में छात्राओं को खाने, रहने व पढ़ाई की निशुल्क सुविधा दी जाती है।
सामान्य बालिकाओं के साथ-साथ 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक छात्राओं को भी अनिवार्य रूप से प्रवेश दिए जाने का प्रावधान कर दिया गया है। इस बार 74,000 छात्राओं को प्रवेश दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 14,800 अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं को एडमीशन दिया जाएगा। अकेले लखनऊ में अल्पसंख्यक वर्ग की 160 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। यदि इस कोटे के तहत छात्राएं नहीं मिलती हैं तो डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की संस्तुति पर मुख्य सचिव के स्तर से अनुमोदन लेने के बाद अल्पसंख्यक के नामांकन में अवशेष लक्ष्य की पूर्ति अन्य समुदाय की छात्राओं को प्रवेश देकर सीटें भरी जाएंगी।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
कस्तूरबा विद्यालयों में 20% अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगा प्रवेश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:17 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment