विद्याज्ञान स्कूल के लिए नहीं चयनित हुए राजधानी के बच्चे : दूसरे जिलों के बच्चों ने बाजी मारी
लखनऊ। गरीब मेधावी बच्चों को 12वीं तक निशुल्क शिक्षा व अन्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से आयोजित की गई विद्या ज्ञान स्कूल में एडमीशन के लिए हुई परीक्षा में राजधानी के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे पिछड़ गए हैं। यहां से एक भी छात्र का चयन नहीं हो सका। जबकि लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली व सीतापुर से कई छात्र-छात्राओं ने चयनित होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। शिव नादर फाउंडेशन की ओर से सिधौली व बुलंद शहर में एक-एक विद्यालय संचालित है। जहां बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय से कक्षा पांच उत्तीर्ण एवं दो चरणों में होने वाली विभागीय परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त कराई जाती है। साथ ही उन्हें आवासीय व अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार,शिव नागर फाउंडेशन के बीच एमओयू भी साइन हुआ था। प्रवेश के लिए दो चरणों में परीक्षा कराई जाती है। जिसका अंतिम चरण बीते फरवरी में आयोजित किया गया था। इसके नतीजे जारी कर दिए गए। इस परीक्षा में राजधानी से 20 बालक करीब 13 बालिकाएं शामिल हुए थे। इनमें से कोई चयनित नहीं हो सका। लखीमपुर खीरी से छह छात्र, हरदोई में पांच छात्र व तीन छात्राएं, उन्नाव से पांच छात्र व तीन छात्राएं, रायबरेली से चार छात्राएं, सीतापुर से पांच छात्र छात्र व तीन छात्राओं का चयन विद्या ज्ञान स्कूल के लिए हुआ है।
- विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणाम जिलेवार देखने के लिए (यहाँ) क्लिक करें !
विद्याज्ञान स्कूल के लिए नहीं चयनित हुए राजधानी के बच्चे : दूसरे जिलों के बच्चों ने बाजी मारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:41 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment