बीटीसी पत्राचार शिक्षकों ने भी मांगा समायोजन : तीन दिन से डाले डेरा; कोई सुनवाई नहीं
लखनऊ।
इस गर्मी में बीटीसी पत्राचार प्रशिक्षित शिक्षक तीन दिन से लक्ष्मण मेला
स्थल पर डटे हैं लेकिन उनकी समायोजन की मांग को सुनने कोई नहीं आया। बीटीसी
पत्राचार प्रशिक्षित शिक्षक वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव चंद्र मोहन गौड़
ने बताया कि बीटीसी पत्राचार 1996 के प्रशिक्षित सेवारत अध्यापकों की
बेसिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन की मांग को लेकर
तीन दिन से धरना दे रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस कर्मी
प्रदर्शनकारियों को यहां से हटाने की धमकी दे रहे हैं। अगर उनकी मांग पूरी
नहीं हुई तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
बीटीसी पत्राचार शिक्षकों ने भी मांगा समायोजन : तीन दिन से डाले डेरा; कोई सुनवाई नहीं
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:37 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment