बेसिक शिक्षकों का होगा अंतरजनपदीय तबादला : 25 जून से पहले तबादला कार्यक्रम घोषित करने की तैयारी
इलाहाबाद : स्थानांतरण की आस लगाए बैठे बेसिक शिक्षकों का इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद 25 जून से पहले ही तबादला कार्यक्रम घोषित करने की तैयारी में है, प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानांतरण प्रक्रिया में इस बार थोड़ा परिवर्तन किया गया है। अबकी जिले में एक से दूसरे विद्यालय में शिक्षकों का समायोजन नहीं होगा, बल्कि उनका अंतरजनपदीय तबादला किया जाएगा। ऐसे में एक जिले का शिक्षक उसी जिले के दूसरे विद्यालय में तैनाती नहीं पाएगा। तबादला पाने के लिए उसे जिला छोड़ना पड़ेगा। यह निर्णय 11 जून को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में लिया गया।
बेसिक शिक्षकों के तबादले को लेकर लखनऊ में हुई बैठक में वर्ष 2013 के तबादलों पर गहन मंथन हुआ। विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछली बार शिक्षकों का एक से दूसरे विद्यालय में समायोजन किया गया था जिसमें कई खामियां नजर आई। स्थानांतरण के दौरान शिक्षकों ने अधिकारियों पर दबाव बनवाकर मनचाहे विद्यालय में अपनी तैनाती करा ली, इसके चलते कई विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या अधिक हो गई जबकि कई विद्यालय थे जहां एक से दो शिक्षक ही बचे। इसके चलते पठन-पाठन के साथ दूसरे कार्य प्रभावित होने लगे। ऐसा न हो इसके लिए परिषद ने अंतरजनपदीय तबादला करने की योजना बनाई है। तबादला के पहले शिक्षक जहां जाना चाहता है वहां और जिस विद्यालय को छोड़ रहा है वहां के अध्यापकों की संख्या का पता लगाया जाएगा। अगर जाने वाले में संख्या अधिक रही और जो विद्यालय वह छोड़ रहे हैं वहां दो से कम शिक्षक हैं तो तबादला रुक भी सकता है।
बेसिक शिक्षकों के तबादले को लेकर लखनऊ में हुई बैठक में वर्ष 2013 के तबादलों पर गहन मंथन हुआ। विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछली बार शिक्षकों का एक से दूसरे विद्यालय में समायोजन किया गया था जिसमें कई खामियां नजर आई। स्थानांतरण के दौरान शिक्षकों ने अधिकारियों पर दबाव बनवाकर मनचाहे विद्यालय में अपनी तैनाती करा ली, इसके चलते कई विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या अधिक हो गई जबकि कई विद्यालय थे जहां एक से दो शिक्षक ही बचे। इसके चलते पठन-पाठन के साथ दूसरे कार्य प्रभावित होने लगे। ऐसा न हो इसके लिए परिषद ने अंतरजनपदीय तबादला करने की योजना बनाई है। तबादला के पहले शिक्षक जहां जाना चाहता है वहां और जिस विद्यालय को छोड़ रहा है वहां के अध्यापकों की संख्या का पता लगाया जाएगा। अगर जाने वाले में संख्या अधिक रही और जो विद्यालय वह छोड़ रहे हैं वहां दो से कम शिक्षक हैं तो तबादला रुक भी सकता है।
बेसिक शिक्षकों का होगा अंतरजनपदीय तबादला : 25 जून से पहले तबादला कार्यक्रम घोषित करने की तैयारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:40 PM
Rating:
6 comments:
Paise kamane ka season aa gaya hai.....tabadale karne hain to sab ke kiye jaayen, ya phir kisi ke nahin....agar aap shikshakon ki sankhaya par tabadale karenge to kuch shikshak pure jeevan main tabadala nahin paa sakenge.....Mulayam Singh Yadav jee ka chunav kharch bhi to poora karna hai.....
Ab kya hone wala hai?
ummid kitani ki jay
Is baar bhi तबादला होना मुस्किल lag रहा है। विद्यालय मै दो अध्यापक और दो shiskhamitr है।ऐसे मे ट्रान्सफर केसे होगा और पांच साल की बन्दन भी लगा दिया है।
transfer 2017 ke vidhan sabha chunav ke samay phir kie jainge phir bhi koi faida nhi hoga pm to ban chuke abki bar cm b nhi rahoge
tabadala ke liiye abhi vigyapti nahi aai.iasake liye jitani jaldi ho sake kiya jay.
Post a Comment