17140 व 18150 के संबंध मे दिये जाने वाले विकल्प पत्र व प्रत्यावेदन प्रारूप उदाहरण सहित
* नया अपडेट : 19 जून को वित्त नियंत्रक द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्धारित प्रारूप मे ही विकल्प पत्र और सहमति प्रारूप लिया जाना है।
* अतः ऐसी दशा मे इस पोस्ट के माध्यम से पूर्व मे जारी किया गए प्रारूप अब प्रयोग ना करे। अन्य किसी प्रारूप के स्थान पर इस पोस्ट मे दिये प्रारूप ही मान्य होंगे।
विकल्प के आधार पर 17140 व 18150 के वेतनमान लगने के संबंध मे आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपके समक्ष प्रस्तुत हैं-
* अतः ऐसी दशा मे इस पोस्ट के माध्यम से पूर्व मे जारी किया गए प्रारूप अब प्रयोग ना करे। अन्य किसी प्रारूप के स्थान पर इस पोस्ट मे दिये प्रारूप ही मान्य होंगे।
विकल्प के आधार पर 17140 व 18150 के वेतनमान लगने के संबंध मे आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपके समक्ष प्रस्तुत हैं-
जिन शिक्षकों को इस संबंध मे विकल्प देना है वह अपने जिले के संबन्धित वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को अपने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से दो पत्रक 7 जुलाई तक देंगे और प्राप्ति रसीद प्राप्त करेंगे।
1- विकल्प पत्र और सहमति (अंडरटेकिंग) पत्र और
2- खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित प्रत्यावेदन
अब इस पोस्ट मे दिये प्रारूप ही मान्य होंगे।
उदाहरण हेतु प्रत्यावेदन : साभार टीम 17140 |
- 17140 / 18150 से संबन्धित फिक्सेशन से संबन्धित वेतन निर्धारन प्रपत्र (कैलकुलेशन चार्ट) भी आप यहाँ देख और डाऊनलोड कर सकते हैं।
17140 व 18150 के संबंध मे दिये जाने वाले विकल्प पत्र व प्रत्यावेदन प्रारूप उदाहरण सहित
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:16 AM
Rating:
2 comments:
2008 k baad promotion pane wale sikshakon ko 17140/18150 kyon nahi?yah bhed bhaw kyon?lagta hai sarkar loksabha election ko vidhan sabha me bhi duhrana chahati hai.
2008 k baad promotion pane wale sikshakon ko 17140/18150 kyon nahi?yah bhed bhaw kyon?lagta hai sarkar loksabha election ko vidhan sabha me bhi duhrana chahati hai.
Post a Comment