शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द : भर्ती पर बैठक कल

  • 72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
  • 67,87,077 आवेदन हुए फीड
  • एक पद के लिए 93 आवेदन
  • लखनऊ के लिए सबसे कम आवेदन
लखनऊ। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया और तेज कर दी है। वर्ष 2011 में आए हुए आवेदनों को सभी जिलों में कंप्यूटर पर फीड कर लिया गया है। उस समय जिलों से कुल 68,59,210 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें से 72,133 ने वापस ले लिए व मौजूदा समय विभाग के पास 67,87,077 आवेदन है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) के अफसरों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें कंप्यूटर पर फीड किए गए विवरण को ऑनलाइन करने के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी ब्यौरे को ऑनलाइन करने के साथ इस पर प्रत्यावेदन देने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

इसके साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों से यह प्रमाण पत्र भी मांगा गया है कि वर्ष 2011 में शिक्षक भर्ती के लिए आए हुए आवेदनों को शासन से दिए गए निर्देश के आधार पर ही फीड किया गया है। आवेदन संबंधी ब्यौरे को ऑनलाइन किए जाने के बाद आवेदक अपने मूल आवेदन से इसका मिलान कर सकेंगे। किसी प्रकार की यदि इसमें कोई कमी होगी तो उन्हें प्रत्यावेदन देने का मौका दिया जाएगा। फाइनल सूची जारी करने के साथ ही काउंसलिंग संबंधी कार्यक्रम जारी किए जाएंगे।

  • एक पद के लिए 93 आवेदन
टीईटी पास बीएड वालों के लिए शिक्षक बनना आसान नहीं होगा। बेसिक शिक्षा विभाग से मांगे गए आवेदन में 67,87,077 आवेदन कंप्यूटर पर फीड किए गए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो शिक्षक के एक पद के लिए 93 आवेदन हुए। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक बनने के लिए कितनी मारामारी होगी।
  • लखनऊ के लिए सबसे कम आवेदन
  • सीतापुर 2,34,354,
  • लखीमपुर खीरी 2,17,673,
  • हरदोई 2,09,736,
  • गोंडा 2,08,006,
  • शाहजहांपुर 2,06,328,
  • बहराइच 1,95,543,
  • बरेली 1,77,832,
  • बदायूं 1,66,420,
  • पीलीभीत 1,46,363,
  • मुरादाबाद 1,31000,
  • सहारनपुर 1,14,892,
  • उन्नाव 1,09,238,
  • आगरा 36,935,
  • कासगंज 95,204 
  • लखनऊ 15,392
आवेदन कंप्यूटर पर फीड किए गए हैं।


खबर साभार : अमर उजाला


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द : भर्ती पर बैठक कल Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:40 AM Rating: 5

1 comment:

rohit said...

What happened to candidate who apply for refund for fee

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.