72825 शिक्षक भर्ती : अभी तो तैयार नहीं साफ्टवेयर
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए विभिन्न जिलों में कंप्यूटर पर फीड किए गए डाटा को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए जिस साफ्टवेयर के तैयार होने की बातें की जा रही थीं, वह अब तक तैयार नहीं हो सका है। शुक्रवार को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के अफसरों के साथ सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार की बैठक में यह तथ्य उजागर हुआ। एनआइसी के अधिकारियों ने बताया कि जिस साफ्टवेयर पर सभी जिलों के आंकड़े एकत्र होने हैं, उसे बनाने व आडिट करने में छह हफ्ते का समय लगेगा। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा ने निर्देश दिया कि जिन जिलों में अभी एक्सेल से एक्सेस पर डाटा हस्तांतरित नहीं हुआ है, उन जिलों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद इस बार में निर्देश देगा। उन्होंने कहा कि एनआइसी द्वारा विकसित किये जाने वाले साफ्टवेयर पर डाटा एकत्र होने के बाद उसे जिलों में प्रदर्शित कराकर उनसे यह प्रमाणपत्र ले लिया जाए कि उनके जिले की सभी एंट्री हो गई है। यदि कही कोई विसंगति पायी जाती है तो एससीईआरटी मुख्यालय पर दो सदस्यीय समिति इस कमी को दूर कराएगी।
72825 शिक्षक भर्ती : अभी तो तैयार नहीं साफ्टवेयर
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:33 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment