नीतीश्वर कुमार बेसिक शिक्षा से बेदखल : हीरा लाल गुप्ता बने नए सचिव बेसिक शिक्षा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 11 व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया। मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा सीपीएमटी का पेपर लीक होने के मामले में गाजियाबाद के जिलाधिकारी एस.वी.एस. रंगराव पर भी गाज गिरी है। शासन ने तबादला कर उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया है। राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल कुमार शर्मा को गाजियाबाद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

नीतीश्वर कुमार को बेसिक शिक्षा से बेदखल कर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनकी जगह ग्राम्य विकास आयुक्त हीरा लाल गुप्ता को सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है।

इसी तरह प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त राजेंद्र मोहन श्रीवास्तव को वाराणसी का नया आयकुत बनाया गया है। होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव संजीव दूबे को संस्थागत वित्त विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। चिकित्सा विभाग की विशेष सचिव डॉ. काजल को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का नया एमडी बनाया गया है। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के सचिव प्रभात मित्तल को देवीपाटन मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है, वहीं हापुड़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह को उपाध्यक्ष हापुड़ विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। प्रमुख सचिव (खाद्य एवं रसद) बी.एम. मीणा से प्रमुख सचिव (स्टाम्प) का अतिरिक्त प्रभार लेकर महानिरीक्षक (स्टाम्प) अनिल कुमार द्वितीय को दे दिया गया है।

इसके अलावा शासन ने आठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों एवं आठ उपजिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।

साभार : दैनिक जागरण 




खबर साभार : आईबीएन7


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
नीतीश्वर कुमार बेसिक शिक्षा से बेदखल : हीरा लाल गुप्ता बने नए सचिव बेसिक शिक्षा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.