निदेशालय में हुई बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक : लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
- शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की नीति तय
- इस वर्ष 17 हजार बेसिक शिक्षकों के होंगे तबादले
- तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन, तारीख अभी तय नहीं
- तबादले की प्राथमिकता के लिए छह श्रेणियां बनाई गई
- विकलांग, गंभीर बीमार, पत्नी या अन्य की गंभीर बीमारी,
- विधवा, परित्यक्तता और अंत मे सामान्य महिला और पुरुष शिक्षक
- प्रत्येक वर्ष होने वाले समायोजन पर इस वर्ष लगी रोक
- पदोन्नति की प्रक्रिया 15 जुलाई तक हर हाल में पूरी करने के निर्देश
- पेंशन योजना के लिए प्रत्येक जिले में एक सीए की नियुक्ति
- प्रधानाध्यापक करेंगे सहायकों की आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति
लखनऊ।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय
तबादले की नीति तय हो गई है। इस बार 17 हजार शिक्षकों के तबादले किए
जाएंगे। तबादले की प्राथमिकता तय करने के लिए छह श्रेणियां बनाई गई हैं।
तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। यह फैसला बुधवार को
निशातगंज स्थित निदेशालय में हुई बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया।
हर
साल बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिले के स्कूलों में शिक्षकों का जो
समायोजन करते थे, वे अब ऐसा नहीं कर सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में केवल
इक्का-दुक्का समायोजन ही इस बार होंगे। ऐसा समायोजन के नाम पर तबादलों की
होने वाली धांधली रोकने के लिए किया गया है। प्राथमिक स्कूलों में खाली
पदों पर 17 हजार तबादले किए जाएंगे। इसके अलावा 72 हजार शिक्षकों की भी
भर्ती सरकार करने जा रही है। 58 हजार शिक्षा मित्रों की भी नियुक्ति होनी
है। इन सभी को इन्हीं स्थानों पर समायोजित किया जाएगा।
तबादले
के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से लिए जाएंगे, इसकी तारीख सरकार तय करेगी। इसके
अलावा जिले स्तर पदोन्नति की प्रक्रिया 15 जुलाई तक हर हाल में पूरी करने
के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों की पेंशन योजना के लिए प्रत्येक जिले में
एक सीए की नियुक्ति की जाएगी। इन्हें बेसिक शिक्षा परिषद आउटसोर्स पर
रखेगी। बैठक की अध्यक्षता बेसिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक डीबी शर्मा ने
की। इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा भी उपस्थित थे।
खबर साभार : अमर उजाला
निदेशालय में हुई बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक : लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:26 AM
Rating:
2 comments:
Plz online transfer ki date ka confirmation. mere mail Id per kar degiyega
jila sthanataran ki prakriya tatkal shuru ki jani chahiye.1july se school khul jayengen. jile ke andar sthantaran bhi karana hai aur padonnati bhi karani hai. ye sab karane ka uddesya tabhi pura hoga jab jila sthanataran pahale kiya jay.
Post a Comment