जूनियर विज्ञान गणित की सीधी भर्ती की मेरिट 15 सितंबर तक
- गणित-विज्ञान शिक्षकों की मेरिट 15 को
लखनऊ(ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए 18 व 19 सितंबर को काउंसलिंग कराने से पहले 15 सितंबर को मेरिट जारी कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बृहस्पतिवार को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि सीटीईटी में 82 अंक पाने वाले काउंसलिंग के लिए पात्र माने जाएंगे।
उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेते हुए जुलाई में काउंसलिंग शुरू की गई थी। तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद 10 हजार से अधिक पद खाली हैं। शासन स्तर पर चौथे चरण की काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की सहमति बनी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को भेजे निर्देश में कहा कि तीसरी मेरिट में शामिल अभ्यर्थी यदि चौथी काउंसलिंग में शामिल होना चाहता है तो उसकी श्रेणी में पद रिक्त होने की दशा में उसके चयन पर विचार होग। पद उपलब्ध न होने पर ऐसे अभ्यर्थियों का दावा स्वीकार नहीं होगा।
खबर साभार : अमर उजाला |
खबर साभार : हिन्दुस्तान
जूनियर विज्ञान गणित की सीधी भर्ती की मेरिट 15 सितंबर तक
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
3:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment