दूसरे दिन माडलों का मूल्यांकन विद्यार्थी हुए सम्मानित : इंसपायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी

रमाबाई मैदान में चल रहे इंसपायर अवार्ड के तहत विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को बच्चों में प्रतियोगिता जीतकर आठ अक्टूबर को नई दिल्ली के आईटीपीओ मैदान में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा बनने की प्रबल इच्छा दिखाई पड़ रही थी। इसके चलते सुबह से ही सभी बच्चों में प्रतियोगिता का नतीजा जानने के लिए होड़ मची हुई थी। बच्चों के साथ आए अभिभावक भी नतीजा जानने के लिए उत्सुक दिखे।

 मऊ से आए सूरज विश्वास को तो पूरा यकीन था कि उनकी मेहनत रंग जरूर लाएगी। तेरह वर्ष के सूरज बताते हैं कि मैने जब टीवी पर टार्जन द वंडर कार मूवी देखी, तो मुझो गाड़िया बनाने का शौक हुआ। मैने घर में बेकार पड़ी वस्तुओं से अगरबत्ती व दवाईयों के खोखो से गाड़ियां बनाने का प्रयास किया। इस समय मेरे पास गाड़ियों का ढ़ेर है। इसी तरह मैने वायू के दाब के सिद्धांत पर चलकर जेसीबी का निर्माण किया जो कि हूबहू वास्तविक जेसीबी की तरह काम कर सकता है। इसी प्रकार मऊ की अंशुप्रिया ने डायनमो मोटर से यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर साईकिल द्वारा मोबाइल चार्ज कर व लाइट जला कर दिखाया। इनका कहना है कि मैने अपने इस माडल को बनाने में कठिन मेहनत की है, मेरा चुनाव अगली प्रतियोगिता के लिए जरूर होना चाहिए। 

इसी तरह आयोजन का हिस्सा बने सभी विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की ललक साफ दिखाई पड़ रही थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा योगेश प्रताप सिंह ने बच्चों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में छात्र छात्रओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल के मूल्यांकन के लिए निर्णायक सूची में क्रमश: सीडी आर आई लखनऊ की वैज्ञानिक डा. रंजना श्रीवास्तव, भीमराव विश्वविद्यालय से डा. वी इलेनगोवन, आईटीआरसी हेड डा. डी आर चौधरी, गणित विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय से डा. विवेक सहाय आदि को नमित किया गया। निर्णायकों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का मूल्यांकन कर कुल 38 छात्र छात्रओं को चयनित किया। 

इंसपायर अवार्ड राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में समापन के साथ चुने गए कुल अड़तिस बच्चों के नाम की सूची इस प्रकार है। हितेशू सिंह लखनऊ, आस्मीन बानों लखनऊ, अपूर्वा श्रीवास्तव लखनऊ, आलोक कुमार एटा, कुमारी अक्षरा गर्ग मुजफ्फर नगर, निकुंज मुजफ्फर नगर, गोपाल मुजफ्फर नगर, अमित मुरादा बाद, जनक निगम कास गंज, प्रिंस शाक्य मैनपुरी, समीक्षा मैनपुरी, कृतिका बरेली, जावेद रफा बरेली, आदित्य नारायन मिश्र अम्बेदकर नगर, आयुश कुमार मौर्या अम्बेदकर नगर, कुमारी अकांक्षा रंजन उन्नाव, अभिषेक गुप्ता देवरिया, देवेश यादव एटा, करिश्मा अरोरा मुजफ्फर नगर, मोहित कुमार सहारन पुर, बलदेव मथुरा, उत्कर्ष शर्मा मथुरा, सिमरन श्री कुशी नगर, विधि शर्मा गौतम बुद्ध नगर, अंशू प्रिया मऊ, सतीश यादव मऊ, अदिति सिंह वाराणसी, मलक मौर्या वाराणसी, अजय यादव जौन पुर, जितेंद्र कुमार संत रवि दास नगर भदोही, ज्योत्सना मिश्र भदोही, विकास कानपुर देहात, हर्ष कुमार कानपुर देहात, कुलदीप अवस्थी औरेय्या, आकाश त्रिपाठी औरेय्या, मानसी जैन ललित पुर, गिरधर जालौन, जितेंद्र कुमार चित्रकूट आदि शामिल हैं। 

रमाबाई अंबेडकर मैदान में विज्ञान प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सम्मानित छात्र-छात्रओं के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री योगेश प्रताप सिंहरमाबाई अंबेडकर मैदान में विज्ञान प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सम्मानित छात्र-छात्रओं के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री योगेश प्रताप सिंह


खबर साभार : दैनिक जागरण 



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
दूसरे दिन माडलों का मूल्यांकन विद्यार्थी हुए सम्मानित : इंसपायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.