विशिष्ट बीटीसी एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया निदेशालय मे प्रदर्शन : जल्द भर्ती विज्ञापन निकालने की मांग
प्रदेश
सरकार प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अर्ह
अभ्यर्थियों को खोज रही है। वहीं शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिलाकर भर्ती
करा रही है, लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर रखी हैं,
उनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। विशिष्ट बीटीसी एवं बीटीसी प्रशिक्षु दर-दर
भटक रहे हैं, उनका भर्ती विज्ञापन नहीं निकाला जा सका है। इससे आहत
प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया व सचिव
कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर चेताया कि हीलाहवाली हुई तो 18 सितंबर को लखनऊ
में प्रदर्शन करेंगे।
वर्ष 2007-08 में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, बीटीसी-2004 और उर्दू बीटीसी-2006 के अभ्यर्थियों ने डॉयटों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण 2011-12 में ही पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं की नौकरी का पेंच उस समय फंस गया जब अभ्यर्थियों को विभागीय परीक्षा के साथ टीईटी परीक्षा पास करने का निर्देश सुनाया गया। ऐसे में अधिकांश अभ्यर्थियों ने 2014 की टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली। सारी अर्हताएं पूरी करने के बाद से अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाले जाने का दबाव बना रहे हैं। दो अगस्त को अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय में इस हेतु प्रदर्शन किया था, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सितंबर तक विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया था। निरंतर विलंब होने पर नौ सितंबर को फिर निदेशालय में प्रदर्शन किया। उस समय भी जल्द विज्ञापन जारी होने का आश्वासन मिला था। बताते हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस संबंध में शासन को 15 हजार अभ्यर्थियों की भर्ती का प्रस्ताव भी भेजा था, लेकिन निरंतर विलंब हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि शासन ने विज्ञापन जारी करने से मना कर दिया है। ऐसे में जितेंद्र सिंह एवं साहबलाल के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।
वर्ष 2007-08 में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, बीटीसी-2004 और उर्दू बीटीसी-2006 के अभ्यर्थियों ने डॉयटों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण 2011-12 में ही पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं की नौकरी का पेंच उस समय फंस गया जब अभ्यर्थियों को विभागीय परीक्षा के साथ टीईटी परीक्षा पास करने का निर्देश सुनाया गया। ऐसे में अधिकांश अभ्यर्थियों ने 2014 की टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली। सारी अर्हताएं पूरी करने के बाद से अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाले जाने का दबाव बना रहे हैं। दो अगस्त को अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय में इस हेतु प्रदर्शन किया था, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सितंबर तक विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया था। निरंतर विलंब होने पर नौ सितंबर को फिर निदेशालय में प्रदर्शन किया। उस समय भी जल्द विज्ञापन जारी होने का आश्वासन मिला था। बताते हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस संबंध में शासन को 15 हजार अभ्यर्थियों की भर्ती का प्रस्ताव भी भेजा था, लेकिन निरंतर विलंब हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि शासन ने विज्ञापन जारी करने से मना कर दिया है। ऐसे में जितेंद्र सिंह एवं साहबलाल के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।
खबर साभार : दैनिक जागरण
विशिष्ट बीटीसी एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया निदेशालय मे प्रदर्शन : जल्द भर्ती विज्ञापन निकालने की मांग
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:01 AM
Rating:
5 comments:
kya 20 septmber ko jila tabadala ke liye vigyapan aa sakata hai? kisi ke pas koi suchana hai?
antarjanpadiya transfer karwa do bhai
ये निकम्मी सरकार कुछ भी जल्दी नही करती है मेरे दोस्त ।
It is Ture, Ye Sarkar Nikami hai, Ab tu lagta hai ki ye Sarkar Pata nahi es Saal antarjanpadiya transfer karegi ya nahi.................
Ab tu 20 sept bhi aa gayi, antarjanpadiya transfer karwa do.....................
Post a Comment