मदरसा शिक्षकों को भी मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार : प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी
लखनऊ
(ब्यूरो)। मदरसा शिक्षक भी अब बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों की तर्ज पर राज्य
पुरस्कार पा सकेंगे। मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने अल्पसंख्यक कल्याण एवं
वक्फ विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत अब प्रत्येक वर्ष तीन
तहतानिया (कक्षा एक से पांच तक), तीन फौकानिया (कक्षा छह से आठ तक) व तीन
आलिया (कक्षा नौ व10) स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके
तहत मदरसा शिक्षकों को 10 हजार रुपये नगद, पदक व शॉल भेंट किया जाएगा। इन
शिक्षकों को जिस साल पुरस्कार मिलेगा, उस साल वे रोडवेज की बसों में 4000
किलोमीटर मुफ्त सफर भी कर सकेंगे। राज्य पुरस्कार देने के लिए मंत्री ने
इसमें पांच लाख रुपये का बजट भी मंजूर करा लिया है।
खबर साभार : अमर उजाला
मदरसा शिक्षकों को भी मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार : प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment