स्कूल ड्रेस का रंग उड़ा तो दर्ज होगी रिपोर्ट : 15 अक्टूबर तक वितरित होनी हैं बच्चों को ड्रेस


  • स्कूल ड्रेस का रंग उड़ा तो दर्ज होगी रिपोर्ट
  • 15 अक्टूबर तक वितरित होनी हैं स्कूलों में बच्चों को ड्रेस

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनीफार्म का वितरण 15 अक्टूबर तक किया जाना है। यूनीफार्म वितरण के बाद उसकी गुणवत्ता एक सप्ताह में जांची जाएगी। यूनीफार्म को नमूने के कपड़े से मिलान करने के साथ ही उसकी धुलाई करवा कर देखा जाएगा। अगर बच्चों की वर्दी सैंपल के कपड़े से भिन्न मिलती है, रंग फीका पड़ता है या फिर कपड़ा सिकुड़ता है तो प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कर धन वसूली की जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने यह आदेश जारी किया है।
 
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को दो सेट यूनीफार्म का वितरण किया जाना है। यूनीफार्म का वितरण 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक होना है। यूनीफार्म की खरीद केलिए विद्यालय स्तर पर चार सदस्यीय एक क्रय समिति बनाई जाएगी। यूनीफार्म वितरण के एक सप्ताह के अंदर जिला स्तरीय समिति द्वारा गठित टास्क फोर्स अनिवार्य रूप से विद्यालय का निरीक्षण करेगी। समिति इस बात की भी रिपोर्ट देगी कि यूनीफार्म को धुलवा कर देखने के बाद रंग फीका पड़ने या कपड़ा सिकुड़ने की शिकायत तो प्राप्त नहीं हुई है। ऐसा होने या ड्रेस का नकद भुगतान करने की दशा में एफआइआर दर्ज करवा कर क्रय कीमत की वसूली खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिला स्तर पर एक कंट्रोलरूम स्थापित किया जाएगा। जिसमें दर्ज शिकायतों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी का कहना है कि शासन स्तर से आदेश मिला है जिसकी अनुपालन किया जाएगा।

खबर साभार :   दैनिक जागरण



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
स्कूल ड्रेस का रंग उड़ा तो दर्ज होगी रिपोर्ट : 15 अक्टूबर तक वितरित होनी हैं बच्चों को ड्रेस Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.