विज्ञान गणित जूनियर सीधी शिक्षक भर्ती मे प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए
चल रही काउंसलिंग में शामिल होने पर व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री वाले
अभ्यर्थियों के चयन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कहा है कि इन
अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी रखी जाए मगर चयन को अंतिम रूप अभी न दिया
जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने सत्येंद्र कुमार सिंह और चार अन्य
की याचिका पर दिया है।
याचीगण का कहना था
कि सहायक अध्यापकों की भर्ती में तमाम ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो
जारी विज्ञापन और एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार अर्हता नहीं रखते हैं।
इनके पास बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएचएस जैसी व्यवसायिक डिग्रियां हैं। बेसिक
शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल जवाब मेें कहा गया कि निदेशक एससीआरटी, निदेशक
बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इस मामले में विचार
के उपरांत पाया गया कि निर्धारित योग्यता एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के
अनुरूप नहीं है। मामले में एक ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है।
कोर्ट ने फिलहाल व्यवसायिक डिग्री धारकों के चयन को अंतिम रूप देने पर रोक
लगा दी है।
खबर साभार : अमर उजाला
विज्ञान गणित जूनियर सीधी शिक्षक भर्ती मे प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:09 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment