बजट नहीं हुआ जारी, कैसे समय से बंटेगी यूनिफार्म
- बजट नहीं हुआ जारी, कैसे समय से बंटेगी यूनिफार्म
- शासन ने 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूनिफार्म बांटने के दिए निर्देश
लखनऊ। भले ही बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विालयों में बच्चों को दो सेट निशुल्क यूनिफार्म 15 सितंबर से बांटने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन अभी तक इसके लिए बजट जिले को नहीं भेजा गया। ऐसे में प्रक्रिया शुरू होने में दिक्कतें आ रही हैं।
जिला स्तर पर बीएसए कार्यालय में 15 सितंबर से कंट्रोल रूम स्थापित किया
जाएगा। साथ ही ई-मेल या दूरभाष पर प्राप्प्त शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज
की जाएंगी और पूरी रिपोर्ट बीएसए को दी जाएगी। उधर, राज्य परियोजना
कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर-18001805553 गठित कर दिया गया है जहां 15
सितंबर से यूनिफार्म की शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी।
परिषदीय विालयों के अलावा सरकारी एवं सहायता प्राप्त विालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दो जोड़ी निशुल्क यूनिफार्म विालय प्रबंध समिति के माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था है। इसके लिए शासन ने 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूनिफार्म बांटने के निर्देश भी दिए हैं। लेकिन बजट अभी तक नहीं जारी किया गया। ऐसे में बच्चों को समय से यूनिफार्म मिल पाना मुश्किल है। यूनिफार्म वितरण का शासनादेश ट्रेजरी पहुंच गया है। लेकिन अभी बजट जारी होने की जानकारी नहीं है। ~ प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए लखनऊ
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
बजट नहीं हुआ जारी, कैसे समय से बंटेगी यूनिफार्म
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:06 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment