बच्चे सीखेंगे सेहत,स्वच्छता का ककहरा, हम और हमारा स्वास्थ्य किताब कक्षा 8 के बच्चों को देने का फैसला
राज्य मुख्यालय। अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चे
सेहत और स्वच्छता का पाठ पढ़ेंगे। दाल, सोया में कौन-से पोषक तत्व हैं तो
हाथ धोना कितना जरूरी है..। परीक्षा के पहले तनाव होना आम बात है तो क्या
खाने से किशोर बच्चे मोटे हो जाते हैं..जैसी छोटी-छोटी चीजों को रोचक तरीके
से जानेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने होप इनीशिएटिव के गौरदास चौधरी द्वारा
लिखित किताब हम और हमारा स्वास्थ्य किताब कक्षा 8 के बच्चों को
देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष इस किताब को
पाठ्यक्रम में शामिल करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक इसे छापने
को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश
जारी कर दिया है। विभाग इस किताब को छापेगा और फिर वितरित करेगा। यह किताब
विभागीय छपाई नीति के नियमों के अनुसार ही छापी जाएगी लेकिन इसका साइज
थोड़ा अलग होगा ताकि यह अलग से नजर आए। इसकी बाइ¨डग पर खास ध्यान देने के
निर्देश हैं।
- सेहत से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक की फिक्र
किताब में पोषक तत्वों, छोटी-छोटी बीमारियों, स्वछता समेत मानसित
स्वास्थ्य संबंधी चीजों को रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से समझाया जाएगा।
तम्बाकू व शराब पीने के नुकसान, मच्छरों व गदंगी से होने वाली बीमारियों,
सड़क पर होने वाले हादसों से बचाव के बारे में विस्तार से समझाया गया है।
वहीं स्कूलों में होने वाली रै¨गग, डराना-धमकाना, छेड़छाड़ संबंधी सामान्य
चीजों पर भी प्रकाश डाला गया है ताकि किशोर होते बच्चे तनाव से निजात पा
सकें। परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रहने के टिप्स भी हैं।
बच्चे सीखेंगे सेहत,स्वच्छता का ककहरा, हम और हमारा स्वास्थ्य किताब कक्षा 8 के बच्चों को देने का फैसला
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
2:03 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment