व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वालों पर केस दर्ज, शिक्षा निदेशालय पर पुलिस की लाठीचार्ज से जख्मी एक युवक की मौत की अफवाह ने बुधवार को उड़ाए पुलिस के होश




इलाहाबाद। शिक्षा निदेशालय पर पुलिस की लाठीचार्ज से जख्मी एक युवक की मौत की अफवाह ने बुधवार को पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिसिया तहकीकात के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने व्हाट्स एप पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जिसने सबसे पहले व्हाट्स एप पर यह खबर अपडेट की थी।

शिक्षा निदेशालय पर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन करने वाले लड़कों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके उन्हें भगा दिया था। कुछ लड़कों को पकड़कर जेल भेज दिया। आधी रात को किसी लड़के ने एक व्हाट्स एप ग्रुप पर मैसेज लिखा कि फतेहपुर निवासी विनोद कुमार पुलिसिया लाठी चार्ज में जख्मी हुआ था। मेडिकल कालेज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को यह खबर वायरल हो गई। दोपहर बारह बजे न्यूज ग्रुप से लेकर छात्रों के बीच मौत की खबर फैल गई। एक अफवाह ने पुलिस के होश उड़ा दिए। दोपहर में उस निजी अस्पताल के बाहर लड़कों का जमावड़ा लगने लगा। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी भी परेशान हो गए। कुछ देर बाद जार्जटाउन पुलिस ने अस्पताल कर्मचारियों से बात करके यह साफ कर दिया कि अस्पताल में किसी छात्र की मौत नहीं हुई है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वालों पर केस दर्ज, शिक्षा निदेशालय पर पुलिस की लाठीचार्ज से जख्मी एक युवक की मौत की अफवाह ने बुधवार को उड़ाए पुलिस के होश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.