शैक्षिक सत्र बदलने पर चल रहा विचार, ग्रीष्मावकाश में मिड डे मील वितरण में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की हो रही समीक्षा : वासुदेव यादव
कानपुर। अप्रैल से मार्च का शैक्षिक सत्र प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों
के अनुकूल नहीं है। इसे बदलने पर विचार चल रहा है। यह बात विधान परिषद
सदस्य वासुदेव यादव ने बुधवार को कही । उन्होंने कहा कि पूर्व सत्र हमारे
ग्रामीण क्षेत्रों के ऐतबार से भी ठीक था। इस बारे में उच्च स्तर पर मंथन
चल रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में लगातार 41 दिन मिड
डे मील वितरण में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर समीक्षा की जा रही है।
टॉपरों के सव्रे के सुझाव पर उन्होंने कहा कि बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के
प्रधानाचार्य डॉ. अंगद सिंह का टॉपरों के सव्रे का सुझाव अच्छा है। पिछले
दस वर्षो में यह टॉपर किस मंजिल तक पहुंचे, इसे जानना चाहिए। पूर्व निदेशक
ने कहा कि आने वाले समय में अनुदानित कॉलेजों की स्थितियां बदली जाएंगी।
अनुरक्षण में अनुदान के अभाव में इन्हें मुश्किल होती है।
शैक्षिक सत्र बदलने पर चल रहा विचार, ग्रीष्मावकाश में मिड डे मील वितरण में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की हो रही समीक्षा : वासुदेव यादव
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:51 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:51 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment