शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के उपयोग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक शिक्षक कर सकेंगे आवेदन, आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर एससीईआरटी लखनऊ को उपलब्ध कराना होगा
लखनऊ । शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार-2016 से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को 31 जुलाई तक अपना नामांकन कराना होगा। दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तथा एमएचआरडी के अधीन स्वायत्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष-2016 के लिए शिक्षकों के नामांकन आमंत्रित किए हैं।
यह योजना उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए है, जिन्होंने शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके खोज आधारित तथा सहभागिता पूर्ण शिक्षा को बढ़ाया दिया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की ओर जेडी, डायट प्राचार्यों, एडी बेसिक व बीएसए को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि जो शिक्षक कक्षा-शिक्षण प्रक्रिया में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करके शिक्षा को रुचिकर एवं गुणवत्तापूर्ण बना रहे हैं, उन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार-2016 के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर एससीईआरटी लखनऊ को 31 जुलाई तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आवेदन पत्र सीधे सीआईईटी-एनसीईआरटी को नहीं भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment