अन्तर्जनपदीय तबादले की सूचना न देने पर बीएसए पर कठोर कार्रवाई का अल्टीमेटम, परिषद सचिव ने मांगी रिपोर्ट
इलाहाबाद : शैक्षिक सत्र 2016-17 में बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ। शिक्षकों ने दूसरे जिलों में जाकर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, लेकिन परिषद मुख्यालय के पास तबादला सूची के सिवा ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आखिर कितने शिक्षक इधर से उधर हुए। तमाम ऐसे भी शिक्षक हैं जिनका तबादला हुआ, लेकिन वरिष्ठता जाने के भय से उन्होंने अंतिम समय में दूसरे जिले में जाना मुनासिब नहीं समझा। फेरबदल की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में उन पर कठोर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
क्लिक कर देखें पत्र
⚫ अन्तर्जनपदीय स्थानांन्तरण के पश्चात जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके अध्यापक/अध्यापिकाओं की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में स्मरण पत्र जारी
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने तबादला प्रक्रिया के दौरान ही पूरी रिपोर्ट देते रहने का निर्देश बीएसए को दिया था। उस पर ध्यान नहीं दिया गया। नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले सचिव सिन्हा ने सात मार्च और फिर 28 मार्च को बीएसए को पत्र भेजकर अंतर जिला तबादले की पूरी रिपोर्ट मांगी। यह हाल तब है जब सचिव ने सभी जिलों को वह प्रोफार्मा भी भेजा है जिसमें दूसरे जिले में जाने वाले और उनके जिले में आने वाले शिक्षकों का पूरा ब्योरा भरकर देना है।
No comments:
Post a Comment