स्कूली बच्चों का चौंकाने वाला सर्वे, सरकार ने दोबारा करवाने के दिए आदेश, यूपी में सिर्फ 36 हजार, लखनऊ में 720 बच्चे 'आउट ऑफ स्कूल
लखनऊ : स्कूल चलो अभियान से पहले शिक्षकों और सरकारी 'बाबुओं' ने एक सर्वे किया है, जिसके मुताबिक यूपी में सिर्फ 36 हजार और लखनऊ में 720 बच्चे ही 'आउट ऑफ स्कूल' हैं और बाकी बच्चे स्कूल जा रहे हैं।' यह चौंकाने वाला सर्वे खुद सरकार के भी गले नहीं उतरा, जिसके बाद नए सिरे से सर्वे के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
स्कूल चलो अभियान से पहले मई और जून में हाउसहोल्ड सर्वे किया जाता है। इसमें स्कूल न जाने वाले बच्चे चिह्नित किए जाते हैं। यह सर्वे स्कूल के शिक्षक, स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया जाता है, जिसका मकसद है कि सर्वे होने के बाद आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल लाया जा सके।
इस बार हाउस होल्ड सर्वे करवाने के आदेश के दौरान कहा गया कि एक भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे। यह सर्वे हो गया और खुद मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर दी। इसके बाद यह बात सामने आई है कि जिस सर्वे के आधार पर स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। प्रदेश के 75 में से 60 जिलों में 'आउट ऑफ स्कूल' बच्चों की संख्या 1000 या उससे भी कम है। कई जिले तो ऐसे हैं जहां 100 से भी कम बच्चे आउट ऑफ स्कूल दिखाए गए हैं।
हाउस होल्ड सर्वे के कुछ आंकड़े विश्वसनीय नहीं थे। उन्हें दुरुस्त करने को कहा गया है। इसके बाद भी गड़बड़ी होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। - आरपी सिंह, अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग
⚫ अधिकारियों को दी चेतावनी
अफसरों ने संख्या देखने के बाद रैंडम क्रॉस चेक किया तो आंकड़ों में गड़बड़ी मिली, जिसके बाद सर्वे को खारिज कर दिया गया। पिछली बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सर्वे दुरुस्त करने के आदेश दिए। संबंधित बीएसए को चेतावनी दी गई कि दोबारा ठीक से सर्वे करके आंकड़ा भेजें, वरना सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
No comments:
Post a Comment