बीएड की खाली 40 हजार सीटों पर कॉलेज करेंगे दाखिला, पूल काउंसलिंग का आज आखिरी दिन, अभ्यर्थियों ने नहीं दिखाई खास दिलचस्पी

लखनऊ : बीएड की पूल काउंसिलिंग में अभ्यर्थी बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सोमवार को काउंसिलिंग का अंतिम दिन होगा और इसके बाद लगभग 40 हजार सीटें खाली रहना तय माना जा रहा है। रविवार को पूल काउंसिलिंग में 5981 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया। इससे पहले काउंसिलिंग के दो दिनों में क्रमश: 2840 अभ्यर्थी और 5200 अभ्यर्थी ने पंजीकरण करवाया था। बीएड में 62788 सीटों को भरने के लिए पूल काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है।



बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि पूल काउंसिलिंग में खाली बची सीटों को भरने के लिए कॉलेज आगे डायरेक्ट एडमिशन लेगें और इसकी जानकारी शासन व प्रवेश समन्वयक को उपलब्ध करवाएंगे। वहीं दूसरी ओर पूल काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों द्वारा मनपसंद सीट की च्वाइस भरने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई और यह 12 जुलाई तक चलेगी। वहीं 13 जुलाई को सीट आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। राज्य समन्वयक का कहना है कि सोमवार को उम्मीद है कि अच्छी संख्या में विद्यार्थी पंजीकरण करवाएंगे।

बीएड की खाली 40 हजार सीटों पर कॉलेज करेंगे दाखिला, पूल काउंसलिंग का आज आखिरी दिन, अभ्यर्थियों ने नहीं दिखाई खास दिलचस्पी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:02 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.