डीएलएड आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया हुई पूरी, 58 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र हुए संशोधित
बीटीसी का नया नाम डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन प्रशिक्षण 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया गुरुवार शाम छह बजे पूरी हो गई है। दावेदारी करने वाले करीब छह लाख आवेदकों में से 58 हजार 518 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सूचनाएं दुरुस्त की हैं। प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन की प्रक्रिया बीते 14 जून से चल रही है। प्रदेश के 63 जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट की 10500 व 1422 निजी कॉलेजों की 71100 (कुल 81600) सीटों पर डीएलएड 2016 के लिए दाखिला होना है। इसके लिए बड़ी संख्या में पंजीकरण और आवेदन हुए हैं। अंतिम तारीख तीन जुलाई को शाम छह बजे तक इन सीटों के सापेक्ष छह लाख 67 हजार 282 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, वहीं करीब छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछली बार इतनी ही सीटों पर करीब साढ़े चार लाख से अधिक पंजीकरण हुए थे
Reviewed by Ram krishna mishra
on
5:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment