सिर मुंडवाने से नही योग्यता के आधार पर होगा शिक्षकों का राज्य पुरस्कार के लिए चयन, पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को देना होगा प्रस्तुतिकरण, अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं शिक्षक : मुख्यमंत्री

सिर मुंडवाने से नही योग्यता के आधार पर होगा शिक्षकों का राज्य पुरस्कार के लिए चयन, पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को देना होगा प्रस्तुतिकरण, अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं शिक्षक : मुख्यमंत्री


जहां पढ़ा रहे वहां अपने बच्चों को भी पढ़ाएं शिक्षक

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि आप जिस विद्यालय में पढ़ाते हैं वहां अपने बच्चों को भी पढ़ाएं। इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा। सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने बच्चों को कॉन्वेंट या फिर दूसरे स्कूलों में क्यों पढ़ाते हैं? हम सभी उसी सरकारी स्कूल से पढ़कर यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से शिक्षक पुरस्कार वितरण में भी बदलाव किया जाएगा। राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को अपना प्रजेंटेशन यहां देना होगा। उनके अच्छे कार्यो को दूसरे स्कूलों में भी लागू किया जाएगा। 1मुख्यमंत्री बुधवार को लोकभवन में राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के 34 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। उच्च शिक्षा में सरस्वती पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को तीन-तीन लाख व शिक्षकश्री पुरस्कार विजेताओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिए गए। माध्यमिक व बेसिक शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं सरस्वती की प्रतिमा दी गई। 1मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षक राष्ट्र व समाज का विधाता व निर्माता होता है। यूपी को यदि देश का नेतृत्वकर्ता बनना है तो उसमें शिक्षा जगत को अपने आपको तैयार करना होगा। इस समय शिक्षा जगत की सबसे बड़ी कमी यह है कि हम योग्य शिक्षक ही नहीं दे पा रहे हैं। 1मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा में 97 हजार पद खाली हैं जबकि कुछ लोग सरकार के विरोध में सिर मुंडवा रहे हैं। वे चाहते हैं कि बिना किसी कंपटीशन के यह पद नियम-कानून की धज्जियां उड़ाकर भर दिए जाएं। अनुशासनहीन समाज उज्जवल भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता है। शिक्षक केवल चार-पांच घंटे ही पढ़ाई करवाते हैं। बाकी समय भी उन्हें समाज को देना चाहिए। इसके लिए उन्हें समाज व मोहल्ले गोद लेने चाहिए। 1सातवां वेतनमान दिया है, अब टारगेट भी देंगे : योगी ने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के शिक्षकों को सातवां वेतनमान दिया है। अब हम कुछ शर्ते भी जोड़ेंगे। उन्हें टारगेट देंगे। भारत का एक भी विश्वविद्यालय विश्व की रैकिंग में नहीं है। इसके लिए शिक्षकों को सार्थक पहल करनी होगी। 1शिक्षकों को दिखाया आईना : योगी ने शिक्षकों को आईना भी दिखाया। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों के लिए नेताओं के पीछे मत भागिये। ..मुङो बहुत खराब लगता है जब कोई शिक्षक पुरस्कार के लिए सिफारिश करवाता है। आप अच्छा काम करिए समाज आपके पीछे खुद चलेगा। शिक्षकों को अच्छा वेतन मिल रहा है फिर भी वे अपना काम छोड़कर ठेकेदारी कर रहे हैं। इस पाप से उन्हें बचना चाहिए। पहले शिक्षक बच्चों के घर जाते थे लेकिन, अब नहीं जाते हैं। अभिभावकों से भी उनका कोई संवाद नहीं रह गया है। 1कुछ लोगों का पेशा बन गया है धरना प्रदर्शन: मुख्यमंत्री ने वित्तविहीन शिक्षकों का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों का धरना प्रदर्शन पेशा बन गया है। वे हर बात में धरना प्रदर्शन करने लग जाते हैं। जरूर उन्होंने पिछले जन्म में ऐसे कर्म किए होंगे कि जिस कारण उन्हें इस जन्म में सिर मुंडवाना पड़ रहा है। 1लंबित मुकदमों के निस्तारण को बनेगा अधिकरण : दिनेश शर्मा 1उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में काफी संख्या में मुकदमें लंबित हैं। लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए जल्द अधिकरण बनाया जाएगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के कर्मियों को भी सातवां वेतनमान देने की बात कही।1 उन्होंने कहा कि अभी उच्च शिक्षा में सरस्वती सम्मान वर्तमान नियमों के कारण केवल विज्ञान के शिक्षकों को ही मिल पाता है अगले वर्ष से कला व वाणिज्य के शिक्षकों को भी सरस्वती सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। उन्होंने शिक्षा जगत की कई उपलब्धियां भी गिनाईं। 1यूपी जब आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा : राम नाईक1राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि यूपी जब आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे भी शिक्षक कुल से आते हैं। उनके पिता, बड़े भाई, भाभी व प}ी सभी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेसिक शब्द अंग्रेजी का है। इसलिए बेसिक शिक्षा को प्राथमिक शिक्षा कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण का सबसे अच्छा उदाहरण उच्च शिक्षा में देखने को मिलता है। यहां पर उपाधियों से लेकर पदक तक सभी में लड़कियां लड़कों से काफी आगे हैं



सिर मुंडवाने से नही योग्यता के आधार पर होगा शिक्षकों का राज्य पुरस्कार के लिए चयन, पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को देना होगा प्रस्तुतिकरण, अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं शिक्षक : मुख्यमंत्री Reviewed by ★★ on 6:22 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.