RIGHT To EDUCATION : लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से घटे आवेदन

 लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से घटे आवेदन

लगातार तीन महीने से स्कूल बंद होने का असर आरटीई पर पड़ा है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के दूसरे चरण में बहुत कम संख्या में आवेदन आए हैं। आरटीई दाखिले के लिए दूसरे चरण की आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। ऐसे में अभी तक 3500 आवेदन ही बेसिक शिक्षा विभाग को मिले हैं। आरटीई के पहले चरण में निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिले के लिए करीब 11 हजार अभिभावकों ने तक गई थी। आवेदन किया था। इसमें लॉटरी के आरटीई समन्वयक रानी बताती हैं कि जरिए 8874 छात्रों का दाखिले के लिए आवेदन की रफ्तार बहुत धीमी है। 10 चयन किया गया था। कोरोना महामारी के चलते इन छात्रों के दाखिले अब तक नहीं हो पाए है। वहीं, लॉटरी के बाद दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। बीस दिन गुजर जाने के बाद महज 3500 अभिभावकों ने ही निशुल्क जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है। जानकारों के अनुसार अभी तक पहले चरण के दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। अभिभावक संशय में है कि इस सत्र में दाखिले हो सकेंगे या नहीं, इसी पशोपेश में वे आवेदन नहीं कर रहे हैं।
दाखिले के लिए आवेदन किया है जबकि पिछले साल दूसरे चरण में आवदेनों की संख्या 7 हजार से अधिक
RIGHT To EDUCATION : लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से घटे आवेदन Reviewed by ★★ on 5:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.