एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021 का संशोधित रिजल्ट होगा जारी, दोबारा जांची जाएंगी कॉपियां, जानिए क्यों?

एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के 2.72 लाख अभ्यर्थी फिर कसौटी पर


एडेड कालेजों की प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 में दो लाख 72 हजार 380 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए 1722 व सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए 45, 257 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बेसिक शिक्षा निदेशालय मेरिट के आधार पर संबंधित विद्यालयों में नियुक्ति कराता लेकिन उसके पहले ही परीक्षा परिणाम पर सवाल उठे और अब वे जांच में सही मिले हैं। ऐसे में पूरा परिणाम फिर से जांचा जा रहा है।



पहले भी शिक्षक भर्ती में हो चुकी है गड़बड़ी

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की परीक्षाओं में पहले भी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा गड़बड़ी की शिकायतें आई थी। जांच में पता चला था कि दो अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा दिए पास कर दिया गया और 21 अभ्यर्थियों को फेल होने के बाद पास कर दिया गया। इस मामले में तत्कालीन सचिव डॉ. सुत्ता सिंह को निलंबित भी कर दिया गया था। इसके अलावा एक अभ्यर्थी की कॉपी बदले जाने और एक अन्य अभ्यर्थी के अंक बढ़ाए जाने का मामला भी सामने आया था।


एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021 का संशोधित रिजल्ट होगा जारी,  दोबारा जांची जाएंगी कॉपियां, जानिए क्यों?


लखनऊ । यूपी के एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस भर्ती में शामिल लगभग 2.75 लाख अभ्यर्थियों की कॉपियां दोबारा जांची जाएंगी।


बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को रिजल्ट के पुर्नमूल्यांकन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 1894 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती प्रक्रिया हमेशा विवादों में रही।


इस भर्ती प्रक्रिया के परिणामों को लेकर पांच दर्जन याचिकाएं हाईकोर्ट में भी दायर की गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से लेकर शासन तक अभ्यर्थी प्रत्यावेदन दे रहे थे कि उन्हें सही अंक नहीं मिले हैं, ओएमआर शीट के मूल्यांकन में गड़बड़ी की गई। 


शासन ने एक चार सदस्यीय कमेटी बना कर जांच के आदेश दिए थे। जांच में 571 शिकायतों में से 132 शिकायतों को सही पाया गया। दीपक कुमार ने आंतरिक कमेटी बना कर संशोधित रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021 का संशोधित रिजल्ट होगा जारी, दोबारा जांची जाएंगी कॉपियां, जानिए क्यों? Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:01 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.