8 जुलाई से बेसिक शिक्षकों / कार्मिकों को अपनी उपस्थिति डिजिटल उपस्थिति पंजिका के जरिए देने का आदेश

आज से परिषदीय स्कूलों में दर्ज होगी ऑनलाइन उपस्थिति, 

विभाग ने 30 मिनट की दी राहत, 8.30 बजे तक लगेगी हाजिरी


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मांग और दिक्कत को देखते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्धारित समय सुबह 7:45 से 08 बजे तक में राहत दी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है कि डिजिटल उपस्थिति पंजिका पर शिक्षक उपस्थिति अंकित करने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय यानी 8:30 बजे तक (कारण सहित उल्लिखित करते हुए) का समय दिया गया है। हालांकि शिक्षक इससे संतुष्ट नहीं है

। 



शिक्षकों-कर्मचारियों की डिजिटल उपस्थिति 8 जुलाई से

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों में नाराजगी, करेंगे विरोध


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों-कर्मचारियों की आठ जुलाई से डिजिटल (ऑनलाइन) अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इसको लेकर विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं। शिक्षकों ने बरसात के कारण खराब रास्ते, स्कूलों में जलभराव जैसी व्यवहारिक दिक्कत का हवाला देते हुए इसमें रियायत देने की मांग की। साथ ही सुनवाई न होने पर विरोध करने की भी बात कही है।

परिषदीय विद्यालयों में पिछले साल से शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की डिजिटल अटेंडेंस समेत एक दर्जन रजिस्टर को डिजिटल करने की कवायद चल रही है। पिछले साल शिक्षकों के विरोध के कारण यह सफल नहीं हुआ। इस सत्र की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर छात्रों की उपस्थिति डिजिटल कर दी गई है। वहीं पूर्व में 15 जुलाई से शिक्षकों, कर्मचारियों की भी उपस्थिति डिजिटल करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, अचानक एक आदेश जारी कर आठ जुलाई से ही इनकी उपस्थिति भी डिजिटल करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

वहीं विभिन्न शिक्षक संगठनों ने अलग-अलग इसका विरोध किया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक समेत कई शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग वीडियो व फोटो भेजकर विद्यालय को जाने वाले खराब रास्तों, विद्यालय में भरे पाने आदि दिक्कतों का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर शिक्षक 10-15 मिनट भी देरी से पहुंच रहा है तो उस पर सख्ती की जा रही है।


किसी भी वजह से 10-15 मिनट या बरसात के कारण थोड़ी देर से आने वाले शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हमारा उद्देश्य व्यवस्थाओं को स्ट्रीम लाइन करना है, न की किसी पर कार्रवाई करना। आने वाले समय में इसका फायदा शिक्षक को ही मिलेगा। आने वाले दिनों में अन्य विभागीय कार्यालयों में भी डिजिटल अटेंडेंस लगेगी। -डॉ. एमकेएस सुंदरम, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग



बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओ के डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में 

8 जुलाई से बेसिक शिक्षकों / कार्मिकों को अपनी उपस्थिति डिजिटल उपस्थिति पंजिका के जरिए देने का आदेश 



8 जुलाई से बेसिक शिक्षकों / कार्मिकों को अपनी उपस्थिति डिजिटल उपस्थिति पंजिका के जरिए देने का आदेश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.