सूबे में बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग में हुए शिक्षाधिकारियों के बंपर ट्रान्सफर, देखें जारी सूचियां

ट्रांसफर/ संशोधन जारी



13 जिलों के डीआईओएस बदले, एक दर्जन से अधिक शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले

लखनऊ। शासन ने गोंडा, बलरामपुर, बहराइच समेत एक दर्जन से अधिक जिलों के डीआईओएस और कुछ शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं।

 इसके तहत मिड-डे-मील प्राधिकरण में उप निदेशक हरवंश सिंह को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिविर कार्यालय और डायट प्राचार्य मुरादाबाद ओपी गुप्ता को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बनाया है। साथ ही इन्हें अतिरिक्त प्रभार मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन का भी दिया गया है। 

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रामचंद्र को प्रभारी डीआईओएस गोंडा, मृदुला आनंद को डीआईओएस बलरामपुर, मनोज कुमार अहिरवार को डीआईओएस बहराइच, महेश गुप्ता। को डीआईओएस हमीरपुर, हरिश्चंद्र नाथ को प्रभारी डीआईओएस संतकबीर नगर, जय करन यादव को प्रभारी डीआईओएस बिजनौर, धीरेंद्र कुमार को प्रभारी डीआईओएस फिरोजाबाद बनाया गया है। 

इसी क्रम में ब्रजेश कुमार को डीआईओएस औरैया, राम सागर पति त्रिपाठी को डीआईओएस आजमगढ़, बृजभूष्क्षण चौधरी को प्रभारी डीआईओएस कानपुर देहात, सतीश कुमार को प्रभारी डीआईओएस मैनपुरी, विनय कुमार को डीआईओएस बुलंदशहर व इंद्रजीत को डीआईओएस एटा बनाए गए हैं।


महेंद्र देव नियमित निदेशक, भगवती सिंह माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव बने

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा शिक्षा विभाग में अधिकारियों के हुए बंपर तबादले


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा शिक्षा विभाग में अधिकारियों के रविवार देर रात बंपर तबादले हुए। पदोन्नति के बाद डॉ. महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा विभाग का नियमित निदेशक बनाया गया है। अभी वह प्रभारी निदेशक थे। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक भगवती सिंह को माध्यमिक शिक्षा परिषद का सचिव बनाया गया है। अभी वह संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर) हैं।

समग्र शिक्षा में सहायक निदेशक संजीव कुमार सिंह को रायबरेली और गोंडा के डीआईओएस राकेश कुमार को इसी पद पर फतेहपुर भेजा गया है। इसी क्रम में प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा विष्णुकांत पांडेय को प्रभारी अपर निदेशक समग्र शिक्षा, प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर राणा सहस्त्रांसु को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर बनाया गया है। जबकि मंडलीय उप शिक्षा निदेशक आजमगढ़ योगेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर, उप शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज दिनेश सिंह को प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ बनाया गया है। इसी के साथ एक दर्जन डीआईओएस बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भी आए हैं। 


15 जिलों में तैनात किए गए नए डीआइओएस

लखनऊः प्रदेश के 15 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) की तैनाती की गई है। दल सिंगार यादव को चंदौली का डीआइओएस बनाया गया है। संजीव कुमार सिंह को रायबरेली, प्रदीप कुमार शर्मा को महराजगंज, धर्मेन्द्र शर्मा को गाजियाबाद, राजेश कुमार श्रीवास्तव को गाजियाबाद, अचल कुमार मिश्रा को पीलीभीत, राकेश कुमार हापुड़, ओमकार राणा को प्रतापगढ़, रविन्द्र सिंह को मथुरा, राकेश कुमार को फतेहपुर, देवेन्द्र गुप्ता को बलिया, रमेश कुमार सिंह को मऊ का डीआइओएस बनाया गया है। जय राम को सोनभद्र, भाष्कर मिश्रा को गाजीपुर और अंशुमान को प्रभारी डीआइओएस भदोही बनाया गया है।

इसी तरह सर्वेश कुमार को मुरादाबाद का डीआइओएस (द्वितीय) बनाया गया है। मैनपुरी के डीआइओएस अजय कुमार सिंह को सहायक शिक्षा निदेशक (भवन) शिक्षा निदेशालय व बुलंदशहर के डीआइओएस शिव कुमार ओझा को सहायक निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के पद पर तैनाती दी गई है। विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा आलोक कुमार की ओर से तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


सूबे में बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग में हुए शिक्षाधिकारियों के बंपर ट्रान्सफर, देखें जारी सूचियां 


सूबे में बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग में हुए शिक्षाधिकारियों के बंपर ट्रान्सफर, देखें जारी सूचियां Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:55 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.