बेसिक शिक्षा परिषद को पदोन्नति की फिर आई याद, पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची का प्रकाशन होगा शीघ्र



वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में बेसिक शिक्षा परिषद ने पदोन्नति का सपना दिखाया 

बेसिक शिक्षा परिषद को पदोन्नति की फिर आई याद

पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची का प्रकाशन होगा शीघ्र

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को निर्देशित किया


प्रयागराज। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा। शिक्षक कई वर्ष से इसका इंतजार कर रहे हैं। पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची का प्रकाशन भी जल्दी होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है।

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कई वर्ष से पदोन्नति नहीं मिली है। उनकी मांग पर पिछले वर्ष वरिष्ठता सूची बनाई गई, लेकिन उसका प्रकाशन नहीं हो सका। उस दौरान वरिष्ठता को लेकर विवाद भी हो गया था। इस सत्र में शिक्षकों ने फिर से मांग बुलंद की तो बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बीएसए को पत्र जारी कर दिया है। कहा कि जिले स्तर पर वरिष्ठता सूची तैयार करके 27 जुलाई तक परिषद कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाए। 


बेसिक शिक्षा परिषद को पदोन्नति की फिर आई याद, पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची का प्रकाशन होगा शीघ्र Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.