डिजिटाइजेशन को लेकर आज हुई वर्चुअल बैठक का कार्यवृत्त जारी, 6 बिंदुओं के जरिए जानिए आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा विभाग की रणनीति


आज से फील्ड में उतरेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूलों में जाकर शिक्षकों को समझाबुझाकर और बातचीत कर डिजिटल अटेंडेंस लगवाने का होगा प्रयास


लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी एडी बेसिक, बीएसए, जिला समन्व्यकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर सभी अधिकारियों को शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनको डिजिटल पंजिकाओं के लाभ के बारे में बताने के निर्देश दिए। बीएसए, बीईओ, जिला समन्वयक प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर डिजिटल पंजिकाओं का प्रस्तुतीकरण देने और शिक्षकों की तकनीकी समस्याओं का समाधान करने को कहा। विद्या समीक्षा केंद्र की मदद से समस्या का तत्काल निराकरण कराने को कहा। 

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी एडी बेसिक, बीएसए, जिला समन्व्यक आदि विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। 

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर चल रहे विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आज से फील्ड में जाएंगे। विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी सुबह स्कूलों में जाएं और शिक्षकों से वार्ता कर उनकी डिजिटल अटेंडेंस लगवाएं। हालांकि बृहस्पतिवार को भी शिक्षकों का प्रदेश भर में विरोध जारी रहा और धरना-प्रदर्शन कर उन्होंने विरोध दर्ज कराया।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी एडी बेसिक, बीएसए, जिला समन्व्यक आदि विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अगले एक सप्ताह सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक विद्यालयों का नियमित भ्रमण करें। डिजिटल पंजिकाओं में शिक्षकों का सहयोग करें। शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनको डिजिटल पंजिकाओं के लाभ के बारे में बताएं।

यह भी बताएं कि बच्चों में कक्षावार, विषयवार अपेक्षित दक्षाएं प्राप्त करना व ग्रेड में सुधार ही लक्ष्य है। बीएसए, बीईओ, जिला समन्वयक प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करें। बैठक में उन्हें डिजिटल पंजिकाओं के प्रस्तुतिकरण दें, प्रशिक्षण वीडियो साझा करें। शिक्षकों की तकनीकी समस्याओं का समाधान करें। विद्या समीक्षा केंद्र की मदद से तुरंत निराकरण कराएं। बीएसए-बीईओ नियमित प्रगति की समीक्षा कर डिजिटलीकरण में प्रगति लाएं। इसी क्रम में सभी बीएसए ने भी अपने यहां अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी कर डिजिटलाइजेशन में गति लाने के निर्देश दिए हैं।



डिजिटाइजेशन को लेकर आज हुई वर्चुअल बैठक का कार्यवृत्त जारी, 6 बिंदुओं के जरिए जानिए आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा विभाग की रणनीति





ऑनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार पर आज बुलाई बैठक

11 जुलाई 2024
लखनऊः परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की ओर से आनलाइन उपस्थिति के किए जा रहे बहिष्कार के बीच अब सख्ती शुरू कर दी गई है। अब जिलों में सोमवार से लागू की गई व्यवस्था का पालन न किए जाने पर अग्रिम आदेश तक बुधवार तक का वेतन अवरुद्ध किए जाने का निर्देश जारी किया जा रहा है। 

कंचन वर्मा गुरुवार को बीएस व खंड शिक्षाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगी। उधर, शिक्षक काली पट्टी बांधकर इसका विरोध कर रहे हैं।

शिक्षकों की मांग है कि अर्द्ध अवकाश की सुविधा और अर्जित अवकाश की सुविधा दी जाए, वह आनलाइन उपस्थिति के विरोध में नहीं हैं लेकिन उनकी व्यावहारिक कठिनाई दूर की जानी चाहिए।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डिजिटल अटेंडेंस की समीक्षा आज

अपर परियोजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने डिजिटल अटेंडेंस को लेकर सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को पत्र भेजकर कहा है कि 11 जुलाई को दोपहर एक बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षक-छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसमें सभी बीईओ, जिला समन्वयक प्रशिक्षण आदि भी शामिल होंगे


डिजिटाइजेशन को लेकर आज हुई वर्चुअल बैठक का कार्यवृत्त जारी, 6 बिंदुओं के जरिए जानिए आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा विभाग की रणनीति Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:41 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.