दिनांक 4 दिसम्बर को कक्षा 3, 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का होगा आयोजन
NAS : 4 दिसंबर को 9715 स्कूलों के 2.9 लाख छात्र देंगे परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा, OMR शीट पर कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थी इस राष्ट्रीय सर्वेक्षण में होंगे शामिल
लखनऊ । विद्यार्थियों के ज्ञान का आंकलन करने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण चार दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के 9715 सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा तीन, छह और नौ के कुल 2.90 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। फिलहाल सर्वेक्षण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निर्देश पर देश भर में इसका आयोजन किया जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। एससीईआरटी निदेशक डा. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा में 10 हजार कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। सभी जिलों में परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। पांच ऐसे जिले जहां पर अभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नहीं हैं, वहां दूसरे जिलों के सहयोग से परीक्षा होगी। गाजियाबाद, शामली, अमेठी, संभल और कासगंज में डायट नहीं है। ऐसे में यहां पर हापुड़, मुजफ्फरनगर, सुलतानपुर, मुरादाबाद व एटा के डायट प्राचार्य परीक्षा कराएंगे।
कक्षा तीन और छह के विद्यार्थी भाषा, गणित और हमारे आसपास की दुनिया पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देंगे। वहीं कक्षा नौ के विद्यार्थी भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। सर्वेक्षण के माध्यम से छात्रों की वास्तविक शैक्षिक क्षमता का मूल्यांकन हो सकेगा। वहीं शिक्षा में सुधार के लिए ठोस कदम भी उठाया जाएगा।
NAS: परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण से सुधारेंगे शिक्षा की गुणवत्ता, 4 दिसम्बर को होगी आयोजित
9715 चयनित विद्यालय शामिल हैं, जिनमें सरकारी, सहायता प्राप्त, मदरसे और अन्य बोडौं से मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं
लखनऊ । यूपी सरकार ने अब शिक्षा गुणवत्ता मापने की दिशा में एक अहम कदम उठाने का निर्णय लिया है। सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को समझने और उसमें नीतिगत सुधारों के लिए आधार तैयार करने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और एनसीईआरटी के सहयोग से चार दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन कराने जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश में 9,715 चयनित विद्यालय शामिल हैं, जिनमें सरकारी, सहायता प्राप्त निजी विद्यालय, मदरसे और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्मिलित हैं। यह सर्वेक्षण देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया जाएगा।
इस स्तर के छात्रों का होगा मूल्यांकन : यह सर्वेक्षण प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का आकलन करने के लिए किया जा जाएगा। सर्वेक्षण में कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों की उपलब्धियों को आंका जाएगा, जो सैंपल्ड विद्यालयों में किया जाना है। ये हैं सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु कक्षा 3, 6 और 9 के लिए अलग अलग विषयों को मूल्यांकन का आधार बनाया गया है।
इनमें कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए भाषा, गणित और हमारे आस-पास की दुनिया तथा कक्षा 9 के लिए भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय को सर्वेक्षण का मुख्य बिंदु बनाया गया है।
राष्ट्रीय सर्वेक्षण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय समन्वयक, डायट प्राचार्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के दायित्व निर्धारित किये गये हैं। सर्वेक्षण का कार्य प्रशिक्षित फील्ड इन्वेस्टीगेटर से ही कराया जाना सुनिश्चित है।
बच्चों की समझ और प्रदर्शन का आकलन
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इस सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश के कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों की भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में समझ और प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। इससे न केवल छात्रों की वास्तविक शैक्षिक क्षमता का मूल्यांकन हो सकेगा बल्कि शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में ठोस कदम भी उठाये जा सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और गोपनीयता के साथ सुनिश्चित की जाएगी।
पांच जिलों के डायट पूरे करेंगे काम
एससीईआरटी लखनऊ के संयुक्त निदेशक पावन सचान ने बताया कि गाजियाबाद, शामली, अमेठी, सम्भल और कासगंज में डायट नहीं हैं। इस वजह से इन जिलों के लिए संदर्भित सर्वेक्षण से संबंधित समस्त कार्य क्रमशः प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद तथा एटा द्वारा सुनिश्चित कराये जायेंगे।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा चार दिसंबर को होगी, प्रत्येक शनिवार को कराया जा रहा अभ्यास, कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थियों होंगे शामिल
चार दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश के 9,715 सरकारी व निजी स्कूलों के 2.90 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
लखनऊ: चार दिसंबर को होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश के 9,715 सरकारी व निजी स्कूलों के 2.90 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परख परीक्षा में कक्षा तीन, छह व नौ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान इत्यादि विषयों में उनकी समझ को आंका जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) इस सर्वे की मदद से आगे पाठ्यक्रम में जरूरी संशोधन व नई योजनाएं बनाएगी।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को प्रदेश में परख सर्वेक्षण कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के आधारभूत, प्रारंभिक और मध्य स्तर पर छात्रों की दक्षताओं का मूल्यांकन, विश्लेषण और संवर्धन करना है।
सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य व जिला विद्यालय निरीक्षकों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं 10 हजार कक्ष निरीक्षक बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के प्रशिक्षुओं, बीएड व एमएड प्रशिक्षुओं, कालेज के छात्र व सेवानिवृत्त शिक्षक आदि शामिल हैं। विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे।
कक्षा तीन के विद्यार्थियों को 90 मिनट में 45 सवालों का जवाब देना होगा। भाषा हमारे आसपास की दुनिया व गणित विषय के 15-15 सवालों के जवाब देने होंगे। कक्षा छह के विद्यार्थियों को 51 सवालों का जवाब 90 मिनट में देना होगा। भाषा के 15 प्रश्न और हमारे आसपास की दुनिया व गणित के 18-18 सवाल पूछे जाएंगे। कक्षा नौ के विद्यार्थियों को 120 मिनट में 60 सवालों का जवाब देना होगा।
04 दिसम्बर को आयोजित होने वाली परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 (NAS) हेतु बच्चों को अभ्यास कराए जाने के दृष्टिगत कक्षा 3 व 6 और 9 के सैंपल क्वेश्चन पेपर्स करें डॉउनलोड
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के लिए सैम्पल प्रश्न पत्र जारी
लखनऊ । आगामी चार दिसम्बर को होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (नैस) के लिए कक्षा तीन व छह के विद्यार्थियों को अभ्यास कराने को लेकर सैम्पल प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए। चार दिसम्बर से पूर्व प्रत्येक शनिवार को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराए जाने के निर्देश के अनुपालन में स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने यह कदम उठाया है।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी डायट प्राचार्यों के साथ-साथ सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चार दिसम्बर से पहले प्रत्येक शनिवार को विद्यालयों का भ्रमण करें। स्कूलों में वहां के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को सर्वेक्षण से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाए।
04 दिसम्बर 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 (NAS) का आयोजन, बच्चों को अभ्यास कराए जाने के दृष्टिगत कक्षा 3 व 6 का सैंपल OMR शीट प्रेषित
आप अवगत हैं कि 04 दिसम्बर , 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 (NAS) का आयोजन किया जाना है। तत्क्रम में आगामी तीन शनिवार को बच्चों को अभ्यास कराए जाने के दृष्टिगत कक्षा 3 व 6 का सैंपल प्रश्न पत्र (तीन सेट) संलग्न कर प्रेषित है।
2. राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- 6548 दिनांक-10 अक्टूबर 2024 के माध्यम से बच्चों को अभ्यास कराया जाने के लिए कंपोजिट ग्रान्ट से ओएमआर शीट की फोटोकॉपी कराए जाने हेतु प्रति विद्यालय अधिकतम रु0 100/ की सीमा तक व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न प्रश्न पत्र के आधार पर कक्षा 3 व 6 के बच्चों का अभ्यास कराना सुनिश्चित करें।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
चार दिसंबर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण
एनसीईआरटी नई दिल्ली के माध्यम से चार दिसंबर को कक्षा तीन, छह एवं नौ के विद्यार्थियों के समझ के स्तर को जांचने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रत्येक शनिवार को कक्षा तीन एवं छह के छात्र- छात्राओं का ओएमआर आधारित आकलन कराने के निर्देश स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने दिए हैं।
दिनांक 4 दिसम्बर को कक्षा 3, 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का होगा आयोजन
👉 एनसीईआरटी नई दिल्ली के माध्यम से दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को कक्षा 3 , 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया जाएगा।
👉 NAS में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रत्येक शनिवार को कक्षा 3 एवम 6 के छात्र - छात्राओं का OMR आधारित आकलन कराया जाए तथा तदनुसार आवश्यकता आधारित अभ्यास कार्य / रिमीडियल शिक्षण किया जाए।
👉 उक्त के दृष्टिगत OMR शीट की फोटोकॉपी हेतु कंपोजिट ग्रांट से अधिकतम ₹ 100 /- प्रति विद्यालय की सीमा तक व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है।
👉 NAS के आयोजन हेतु निदेशक , SCERT द्वारा समय समय पर निर्गत निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
दिनांक 4 दिसम्बर को कक्षा 3, 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का होगा आयोजन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment