दिनांक 4 दिसम्बर को कक्षा 3, 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का होगा आयोजन

चार दिसंबर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण 

एनसीईआरटी नई दिल्ली के माध्यम से चार दिसंबर को कक्षा तीन, छह एवं नौ के विद्यार्थियों के समझ के स्तर को जांचने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रत्येक शनिवार को कक्षा तीन एवं छह के छात्र- छात्राओं का ओएमआर आधारित आकलन कराने के निर्देश स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने दिए हैं।


दिनांक 4 दिसम्बर को कक्षा 3, 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का होगा आयोजन

👉  एनसीईआरटी नई दिल्ली के माध्यम से दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को कक्षा 3 , 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया जाएगा।

👉  NAS में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रत्येक शनिवार को कक्षा 3 एवम 6 के छात्र - छात्राओं का OMR आधारित आकलन कराया जाए तथा तदनुसार आवश्यकता आधारित अभ्यास कार्य / रिमीडियल शिक्षण किया जाए।

👉  उक्त के दृष्टिगत OMR शीट की फोटोकॉपी हेतु कंपोजिट ग्रांट से अधिकतम ₹ 100 /- प्रति विद्यालय की सीमा तक व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है।

👉  NAS के आयोजन हेतु निदेशक , SCERT द्वारा समय समय पर निर्गत निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
 



दिनांक 4 दिसम्बर को कक्षा 3, 6 एवम 9 के छात्र - छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का होगा आयोजन Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:44 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.