शिक्षकों हेतु ICT पुरस्कार प्रतियोगिता 2024-25 के संबंध में आदेश जारी

डिजिटल माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षक पुरस्कृत होंगेऐसे अध्यापकों को मिलेगा आईसीटी पुरस्कारSCERT ने मांगे दो-दो शिक्षकों के नाम


लखनऊ । प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों के ऐसे शिक्षक जो ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति आनलाइन दर्ज कर रहे हैं, सूचनाओं का आदान-प्रदान व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। ऐसे अध्यापकों को इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) पुरस्कार दिया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सभी जिलों से 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो-दो शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय आइसीटी  प्रतियोगिता के लिए मांगे गए हैं।

एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जिला स्तर पर पारदर्शी चयन के माध्यम से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों के नाम भेजने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि विद्यालयों में रोचक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने पर जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किया गया है और इसका अधिक प्रयोग किया जाए, इसके लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।



पठन-पाठन में तकनीकी का प्रयोग करने वाले शिक्षक होंगे पुरस्कृत, SCERT ने ICT पुरस्कार के लिए मांगे नाम


13 नवंबर 2024
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल तकनीकी से पठन-पाठन को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पुरस्कृत करेगा।

इसके लिए एससीईआरटी ने सभी जिलों से 30 नवंबर तक दो-दो शिखकों के नाम राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता के लिए मांगे हैं। चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

एससीईआरटी की ओर से प्रदेश में डिजिटल तकनीकी से पठन-पाठन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए वह समय-समय पर प्रशिक्षण व कार्यशाला आदि का आयोजन करता है। इसमें ऐसे शिक्षक जो डिजिटल तकनीकी से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं।

साथ ही सूचनाओं के आदान-प्रदान व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर आईसीटी पुरस्कार के लिए 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो दो शिक्षकों के नाम मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर पारदर्शी चयन से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों के नाम भेजे जाएंगे।

 उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रोचक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए गए हैं। इसके प्रयोग के लिए भी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आईसीटी प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक अपने जिलों में दूसरे शिक्षकों को भी डिजिटल तकनीकी से पढ़ाई करा रे के लिए प्रेरित भी करेंगे।



शिक्षकों हेतु ICT पुरस्कार प्रतियोगिता 2024-25 के संबंध में आदेश जारी
 

जिलास्तर पर 31 अक्टूबर 2024 तक ICT प्रतियोगिता आयोजित कराकर नाम उपलब्ध कराने का आदेश

14 अक्टूबर 2024

शिक्षकों हेतु ICT पुरस्कार प्रतियोगिता 2024-25 के संबंध में आदेश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.