बेसिक शिक्षा परिषद को फिर आई जिले के अंदर समायोजन की याद, चार नवंबर तक मांगी सूचना
परिषदीय स्कूलों में समायोजन प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने का आज अंतिम दिन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा एक से आठ तक के सरकारी विद्यालयों में समायोजन से शिक्षकों की कमी दूर होगी। स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सोमवार का अंतिम दिन है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस संबंध में विभाग की ओर से पूरी सूची तैयार कर ली गई है। सूची में उन विद्यालयों के नाम एक तरफ हैं जहां शिक्षक ज्यादा और बच्चे कम हैं और जहां बच्चे ज्यादा और शिक्षक कम हैं उनका नाम एक तरफ है।
बेसिक शिक्षा परिषद को फिर आई जिले के अंदर समायोजन की याद, चार नवंबर तक मांगी सूचना
प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानांतरण और समायोजन के लिए चार नवंबर तक अपडेट सूचनाएं मांगी गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि उनकी ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर डाटा संशोधित करते हुए पोर्टल पर पुनः प्रदर्शित किया जा रहा है।
निर्देशित किया है कि अपने स्तर से परीक्षण करते हुए डाटा अंतिम रूप से लॉक करने की कार्यवाही चार नवंबर तक प्रत्येक स्थिति में पूरा कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में प्रयागराज, आगरा, अम्बेडकरनगर, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, एटा, गाजियाबाद, गोरखपुर, गोंडा, हाथरस, हरदोई, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, कन्नौज, कौशाम्बी, लखनऊ, महोबा, मथुरा, महराजगंज, मीरजापुर आदि को पत्र भेजा गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद को फिर आई जिले के अंदर समायोजन की याद, चार नवंबर तक मांगी सूचना
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment