विकास खंड / विद्यालय स्तर पर स्थापित किये जा रहे आईसीटी लैब के प्रयोग हेतु निकटस्थ विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 के बच्चों का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक दिवस बच्चों को अभ्यास के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में

शिक्षकों को देना होगा आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास में पढ़ाने का हिसाब, आइसीटी लैब के उपयोग के लिए रोस्टर तैयार करने का आदेश 
 

• परिषदीय स्कूलों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के उपयोग पर सख्ती

•18,381 स्मार्ट क्लास व 880 आइसीटी लैब बन चुकी


लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रयोग पर अब सख्ती की जाएगी। इन विद्यालयों में 2,09,863 टैबलेट शिक्षकों को दिए गए हैं। वहीं 18,381 स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाई जा चुकी हैं और 880 ब्लाक में इन्फार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब हैं। फिर भी शिक्षक बेहतर ढंग से पढ़ाई कराने के लिए इनका प्रयोग नहीं कर रहे। ऐसे में अब शिक्षकों को इनके उपयोग का हिसाब- किताब देना होगा।


प्रदेश में 880 ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) पर आइसीटी लैब तैयार कर विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान देने की व्यवस्था की गई है। बीआरसी के आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों को रोस्टर के अनुसार इस लैब में कंप्यूटर का ज्ञान हासिल करने के लिए भेजा जाएगा। सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आइसीटी लैब के उपयोग के लिए रोस्टर तैयार किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी तय रोस्टर के अनुसार विद्यार्थियों को इसमें भेजना सुनिश्चित करें। समय- समय पर तय किए गए रोस्टर के अनुसार विद्यार्थी वहां भेजे जा रहे हैं या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।


स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाई कराने की व्यवस्था की गई है। जिन 18,381 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है, वहां विद्यार्थियों को इसमें कितनी कक्षाएं पढ़ाई गईं और जिन 2,09,863 शिक्षकों को टैबलेट दिए गए हैं, उनका किस प्रकार पढ़ाई में उपयोग किया जा रहा है, इसका हिसाब भी अब लिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के माध्यम से इनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।



विकास खंड / विद्यालय स्तर पर स्थापित किये जा रहे आईसीटी लैब के प्रयोग हेतु निकटस्थ विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 के बच्चों का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक दिवस बच्चों को अभ्यास के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में


कृपया परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना सुविधाओं के अंतर्गत टैबलेट, स्मार्ट क्लास सेटअप तथा ICT लैब के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे उपकरणों के उपयोग, रख रखाव एवं कक्षा शिक्षण के सम्बंध में संलग्न विस्तृत निर्देश ( SOP) का संज्ञान लेने का कष्ट करें 

उक्त पत्र में यह भी निर्देशित (बिन्दु 3 का प्रस्तर 4) किया गया है कि :

"विकास खंड/विद्यालय स्तर पर स्थापित किये जा रहे आईसीटी लैब के प्रयोग हेतु BRC प्रांगण का विद्यालय / निकटस्थ विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के 14-14 बच्चों का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए, जिससे कि प्रत्येक दिवस बच्चों को अभ्यास के समुचित अवसर उपलब्ध हो सकें।"


अतः निर्देशित किया जाता है कि : 

1. बच्चों का रोस्टर तैयार करते हुए ICT लैब में बच्चों द्वारा अभ्यास कार्य सुनिश्चित कराया जाये तथा ICT लैब का प्रयोग करते हुए बच्चों का फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाये। 

2. BEO - HT Meeting एवम शिक्षक संकुल बैठकों में SOP का वाचन एवं विचार विमर्श करते हुए अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

3. स्मार्ट क्लासेज का निर्गत SOP के अनुसार कक्षा शिक्षण में प्रयोग किया जाए।

4. टैबलेट की क्रियाशीलता के साथ ही SOP के अनुसार प्रयोग सुनिश्चित कराया जाए।



विकास खंड / विद्यालय स्तर पर स्थापित किये जा रहे आईसीटी लैब के प्रयोग हेतु निकटस्थ विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 के बच्चों का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक दिवस बच्चों को अभ्यास के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.