निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य एवं प्रभावी क्रियान्वयन विषयक शासनादेश जारी
मूल्यांकन का आधार बनेगी व्यावहारिक पक्ष की समझ, अब मार्च 2027 तक हासिल करना होगा संशोधित निपुण लक्ष्य
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने निपुण लक्ष्य में इस बार अहम बदलाव किया है। खास बात यह है कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुरूप मूल्यांकन को विकसित किया गया है ताकि बच्चों का समग्र एवं वास्तविक मूल्यांकन हो सके।
उदाहरण के लिए कक्षा दो के छात्र की मौखिक भाषा दक्षता का मूल्यांकन कोई भी परिवेशीय या सुनी हुई छह पंक्तियों की कविता या गीत हाव-भाव के साथ सुनाने के आधार पर करेंगे। सरल शब्दों से बने छह से आठ वाक्यों के आयु उपयुक्त अज्ञात अनुच्छेद को उचित प्रवाह, स्पष्टता से पढ़ना और तीन तथ्यात्मक तथा एक उच्चस्तरीय प्रश्न का उत्तर देने के आधार पर पढ़ने की क्षमता का मूल्यांकन करेंगे।
पांच सरल शब्दों से बने चार वाक्यों को सुनकर लिखना पर लेखन कार्य, 99 तक की संख्या की गिनती, पहचान एवं तुलना और 99 तक की संख्याओं का जोड़ एवं घटाव करना (हासिल और बिना हासिल वाले सवाल) के आधार पर न्यूमेरिकल दक्षता परखेंगे।
भाषा और गणित में निर्धारित दक्षताओं पर 75 प्रश्नों के सही उत्तर देने पर विद्यार्थी को ह्यनिपुण विद्यार्थीह्ण घोषित किया जाएगा। परियोजना कार्यालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ गुणवत्ता शिक्षा आनंद कुमार पांडेय के अनुसार एनसीएफ के परिप्रेक्ष्य में निपुण लक्ष्य में अहम बदलाव किए गए हैं।
अब मार्च 2027 तक हासिल करना होगा निपुण लक्ष्य
प्री प्राइमरी से कक्षा तीन के बच्चों के निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए समयसीमा भी बढ़ा दी गई है। पहले मार्च 2026 तक निपुण बनाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसे अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मार्च 2027 तक बढ़ा दिया गया है।
निपुण भारत मिशन अंतर्गत जारी संशोधित लक्ष्य सम्बन्धी शासनादेश का पालन करने का निर्देश जारी
1. माह दिसम्बर 2024 में आकलन कराए जाने हेतु नामांकित विद्यालयों की सूची दिनाँक-30 नवम्बर, 2024 तक राज्य परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
2. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन हेतु संशोधित लक्ष्य जारी किए गए हैं। तत्संबंधी शासनादेश एवं निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।
अतः निपुण भारत मिशन को राज्य सरकार का प्राथमिकता प्राप्त कार्यक्रम मानते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन एवं निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध सम्प्राप्ति हेतु सुनियोजित कार्यवाही कराए जाने के लिए सर्वसंबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
निपुण भारत मिशन" हेतु संशोधित निपुण लक्ष्य जारी, देखें अधिकृत आदेश
अवगत कराना है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "निपुण भारत मिशन" हेतु निर्गत गाइडलाइन्स, राष्ट्रीय शिक्षा नीति. 2020 एवं नेशनल कॅरीकुलम फ्रेमवर्क (NCF-FS) के परिप्रेक्ष्य में निपुण भारत मिशन का क्रियान्वयन प्री-प्राइमरी (बालवाटिका) से कक्षा-2 (अर्थात् 08 वर्ष की आयु तक के लिये किये जाने का निर्णय लिया गया है। तद्नुसार शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन" हेतु संशोधित लक्ष्य जारी किये गये हैं। अतः निपुण भारत मिशन के संबंध में पूर्व में निर्गत समस्त शासनादेशों को अवक्रमितर करते हुए निम्नवत् निर्देश जारी किये जाते हैं:-
निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य एवं प्रभावी क्रियान्वयन विषयक शासनादेश जारी
1 comment:
IPS
Post a Comment