1.41 परिषदीय लाख स्कूलों की सुरक्षा परखेगी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की टीम, आग से सुरक्षा, निकासी, आपातकालीन व्यवस्था की होगी जांच, बेसिक शिक्षा विभाग ने मांगा प्रस्ताव

परिषदीय स्कूलों के बच्चे सुरक्षित हैं या नहीं? तकनीकी संस्थाओं के जरिए होगी जांच 

1.41 परिषदीय लाख स्कूलों की सुरक्षा परखेगी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की टीम, आग से सुरक्षा, निकासी, आपातकालीन व्यवस्था की होगी जांच, बेसिक शिक्षा विभाग ने मांगा प्रस्ताव


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1.41 लाख स्कूलों में आग से सुरक्षा, निकासी के बेहतर रास्ते, आपातकालीन व्यवस्था, भूकंप-बाढ़ जैसी आपदा की संवेदनशीलता का मूल्यांकन कराया जाएगा। विभाग की ओर से स्कूलों का सेफ्टी ऑडिट प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों से कराया जाएगा। इसके लिए विभाग ने विश्वविद्यालयों से जांच में आने वाले खर्च का ब्योरा मांगा है।


हाल ही में शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी स्कूल सुरक्षा नीति का उल्लेख करते हुए सभी राज्यों को इसके अनुसार कार्यवाही के लिए निर्देश रिया गया है। इसी क्रम में राज्य आपदा  प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से तैयार कार्ययोजना के तहत राज्य परियोजना निदेशालय ने विद्यालयों की सुरक्षा व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराने का निर्णय लिया है। ताकि इसमें अपेक्षित सुधार किया जा सके।


 महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि विद्यालयों के भवनों, कक्षाओं, खेल के मैदानों, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, संरचना का मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यालयों के भवन की स्थिति भी देखी जाएगी। इसके साथ ही यह संस्थान प्राकृतिक आपदाओं भूकंप, बाढ़, चक्रवात के प्रति स्कूलों की स्थिति, आपातकालीन बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन कर एक विस्तृत रिपोर्ट देंगे।


उन्होंने कहा कि हर विद्यालय की अलग रिपोर्ट होगी और इसमें सुधार के लिए क्या करना चाहिए, इसका भी सुझाव इन संस्थानों से लिया जाएगा। इसके लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों से प्रति विद्यालय आने वाले खर्च का प्रस्ताव मांगा गया है। इस कवायद का उद्देश्य है कि समय से विद्यालयों की आवश्यक व्यवस्थाओं का मूल्यांकन कर लिया जाए ताकि किसी तरह की घटना से बचा जा सके। 


आईआईटी, ट्रिपलआईटी, एकेटीयू करेंगे सुरक्षा जांच सुरक्षा 

जांच के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), ट्रिपलआईटी लखनऊ व प्रयागराज, आईआईटी रुड़की व कानपुर, आईआईएम लखनऊ, गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान प्रयागराज, गिरि विकास अध्ययन संस्थान अलीगंज व लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग को जांच के लिए पत्र भेजा है। इनके माध्यम से प्रदेश के 1.41 लाख बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। इसके बाद इसमें सुधार की कार्यवाही की जाएगी।
1.41 परिषदीय लाख स्कूलों की सुरक्षा परखेगी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की टीम, आग से सुरक्षा, निकासी, आपातकालीन व्यवस्था की होगी जांच, बेसिक शिक्षा विभाग ने मांगा प्रस्ताव Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.