परिषदीय विद्यालयों में (पी०एम० श्री विद्यालयों को छोड़कर) विद्यालय प्रबन्ध समिति के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव एवं खेल उत्सव आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में
निदेशक राज्य परियोजना ने परिषदीय स्कूलों में आयोजन कराने के दिए निर्देश
परिषदीय स्कूलों में होगा 300₹ में खेल महोत्सव और 1200₹ में वार्षिकोत्सव का आयोजन, देखें आदेश और निर्देश
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में प्रति विद्यालय खेल महोत्सव का आयोजन तीन सौ रुपये में होगा, जबकि वार्षिकोत्सव 12 सौ रुपये में कराना होगा और वह भी पूरे धूमधाम से। जी हां... चौंकिए मत यह निर्देश दिए हैं निदेशक राज्य परियोजना ने। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि भले ही यह मजाक लगे, लेकिन शिक्षकों को यह जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।
परिषदीय स्कूलों में 12 सौ रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं प्रति विद्यालय तीन सौ रुपये के हिसाब से परिषदीय स्कूलों में खेल महोत्सव के लिए रुपये निर्धारित हैं। यह आयोजन सभी विद्यालयों में 31 जनवरी तक करवाना अनिवार्य है।
इस तरह होगा आयोजन
राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने बीएसए को निर्देश जारी किया है कि खेल महोत्सव के लिए खेलकूद की सामग्री की व्यवस्था व दौड़ प्रतियोगिता के लिए ट्रैक बनाए जाने के लिए कम्युनिटी मोबलाइजेशन मद से प्रति विद्यालय तीन सौ रुपये खर्च किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार (प्रत्येक कक्षा के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार) दिया जाएगा।
वहीं वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए विद्यालय की साज-सज्जा, टेंट, कुर्सियां, दरी, पुरस्कार व सभी अभिभावकों के जलपान की व्यवस्था के लिए एसएमसी ट्रेनिंग मद से 12 सौ रुपये प्रति विद्यालय खर्च किया जाएगा। वार्षिकोत्सव में सभी विद्यार्थियों के अभिभावक आमंत्रित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही नामांकित बच्चों में से सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार (प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार) दिया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं, पुरस्कार सम्मान समारोह व गतिविधियों की फोटो व वीडियोग्राफी करवाई जाएगी
वार्षिकोत्सव में बताएंगे बच्चों के स्कूल छोड़ने के दुष्प्रभाव, खेल उत्सव का आयोजन भी होगा, 31 जनवरी तक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के आयोजन के निर्देश
परिषदीय विद्यालयों में इस महीने आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चे को किया जाएगा सम्मानित
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव को रचनात्मक गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिकोत्सव पर शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों को शामिल करते हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चों या निरंतर अनुपस्थित रहने के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए नाटक आदि का मंचन किया जाएगा।
विभाग की ओर से 31 जनवरी तक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसमें बच्चों में शिक्षा के महत्व, बच्चों की उपस्थिति, घर में पढ़ाई जारी रखने आदि पर भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं उनमें रचनात्मक कौशल के लिए लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिताएं भी होंगी। लर्निंग बाई डूइंग के तहत निर्मित वस्तुओं के स्टॉल का प्रदर्शन किया जाएगा।
सर्वाधिक उपस्थिति वाले पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के बच्चे को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत किए जाएंगे। विद्यालय में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। इसके उद्घाटन पर पौधरोपण किया जाएगा। वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाएगा। सभी अभिभावकों के साथ ही एसएमसी सदस्यों, पूर्व पंचायत सदस्यों, प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने इसके लिए 15 करोड़ का बजट जारी करते हुए सभी बीएसए को इसके व्यवस्थित तरीके से आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वार्षिकोत्सव का आयोजन सुबह 10 से दोपहर दो के बीच किया जाएगा। इसके आयोजन से पहले बीएसए, बीईओ के साथ और बीईओ प्रधानाध्यापक के साथ इसके लिए बैठकें करके आवश्यक तैयारी करेंगे।
खेल उत्सव का आयोजन भी होगा
महानिदेशक ने बताया है कि जनवरी में ही विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के अलावा खेल उत्सव का भी आयोजन कराया जाएगा। इसमें कक्षा तीन से पांच के बच्चों के लिए 50 व 100 मीटर की दौड़, कक्षा पांच से आठ के बच्चों के लिए 100 व 200 मीटर की दौड़, सभी बच्चों के लिए रिले रेस का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए भी अलग से बजट स्वीकृत किया गया है।
परिषदीय विद्यालयों में (पी०एम० श्री विद्यालयों को छोड़कर) विद्यालय प्रबन्ध समिति के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव एवं खेल उत्सव आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:56 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment